*शहर में पाइपलाइन कार्य अंतिम चरण में, जल्द होगा सड़कों का मरम्मत कार्य*
धमतरी, 15 सितंबर 2025/ धमतरी शहर में नागरिकों को स्वच्छ एवं निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम प्रशासन एवं निर्माण एजेंसी द्वारा किए जा रहे पाइपलाइन एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य अंतिम चरण में है।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से 9 एमएलडी क्षमता का नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत 85 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन डाली जा रही है। यह कार्य पूरा होने के बाद नागरिकों को भविष्य में और बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पाइपलाइन बिछाने के उपरांत हाइड्रोलिक टेस्टिंग की जाएगी। टेस्टिंग कार्य पूरा होते ही प्रभावित सड़कों की मरम्मत एवं कांक्रीटकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। बरसात एवं तकनीकी कारणों से कुछ स्थानों पर कार्य में अस्थायी विलंब हुआ है, लेकिन अब कार्य तेजी से प्रगति पर है।
निगम का उद्देश्य है कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कर शहरवासियों को दीर्घकालीन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।