*स्वास्थ्य सेवाओं में लूट का विरोध युवा कांग्रेस ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*जगदलपुर।* जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बस्तर जगदलपुर को ज्ञापन सौंपकर निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में डॉक्टर परामर्श शुल्क के नाम पर हो रही लूट का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में परामर्श शुल्क की वसूली गरीब, किसान, मजदूर और मध्यम वर्गीय परिवारों पर अनुचित आर्थिक बोझ डाल रही है।
*युवा कांग्रेस की मुख्य मांगें*
युवा कांग्रेस ने अपनी मांगों को स्पष्ट करते हुए कहा कि निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में परामर्श शुल्क की एकरूपता तय की जानी चाहिए। इससे मरीजों को पता चल सकेगा कि उन्हें कितना शुल्क देना होगा और वे अनुचित वसूली से बच सकेंगे।
इसके अलावा, युवा कांग्रेस ने मांग की है कि परामर्श शुल्क को 7-10 दिनों तक मान्य रखा जाए। इससे मरीजों को बार-बार शुल्क नहीं देना पड़ेगा और उन्हें आर्थिक राहत मिल सकेगी।
युवा कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि अवैध शुल्क वसूलने वाले चिकित्सकों और संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे निजी अस्पतालों और क्लीनिकों में होने वाली अनुचित वसूली पर रोक लग सकेगी।
युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस आंदोलन की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में हेमंत कश्यप (जिला उपाध्यक्ष), विजय भारती (जिला सचिव), कृष्णा उपाध्याय और समीर कुरैशी शामिल थे। युवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य सेवाओं में लूट के खिलाफ आवाज उठाई है और सरकार से मांग की है कि वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करे।