विधायक ओंकार साहू ने विभिन्न ग्रामों में धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों व विकास कार्यों में की सहभागिता
धमतरी विधायक ओंकार साहू ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों में सहभागिता की तथा अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन
विधायक साहू ने आमदी, खरेंगा, दर्री, देवपुर, तुमराबहार, रत्नाबांधा व कलारतराई ग्रामों में आयोजित रामधुनी एवं मानस गान प्रतियोगिताओं में शामिल होकर श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आस्था, संस्कृति और एकता को सशक्त करते हैं तथा नई पीढ़ी को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
ग्राम दर्री में उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की प्रतिमा अनावरण एवं चबूतरा निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया।
विकास कार्यों का भूमिपूजन
ग्राम कोलियारी में विधायक निधि से सोनकर सामाजिक भवन में किचन शेड निर्माण, ग्राम पोटियाडीह में झिरिया समाज के सामुदायिक भवन में शेड निर्माण तथा ग्राम परसुली में निषाद समाज भवन में शेड निर्माण व माता तालाब रोड पर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक श्री साहू द्वारा किया गया।
उन्होंने कहा कि सामाजिक भवन समाज के सांस्कृतिक व सामूहिक आयोजनों के लिए सशक्त मंच सिद्ध होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
विधायक साहू ने कहा –
“सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन हमारी जड़ों को मजबूत करते हैं और सामाजिक एकता को सुदृढ़ बनाते हैं। वहीं विकास कार्य ग्रामीण जीवन को सुविधाजनक और प्रगतिशील दिशा देते हैं। जनता की आस्था और विश्वास ही मेरी शक्ति है।”
कार्यक्रमों में भारी संख्या में ग्रामीणजन, समिति के पदाधिकारी एवं समाज के लोग उपस्थित रहे।