*छाती सोसाइटी में दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट किसान एवं बुजुर्गों का हुआ सम्मान समारोह*
*जब गाँव का किसान सशक्त होता है, तभी प्रदेश और देश की नींव मजबूत होती है : रंजना साहू*
*छाती सहकारी समिति द्वारा किसान हित में किया गया कार्य ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है : केदारनाथ गुप्ता*
धमतरी- ग्रामीण सेवा सहकारी समिति, छाती द्वारा मंडी प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग जनों, भूतपूर्व सैनिकों, उत्कृष्ट किसानों एवं बुजुर्गों का सम्मान कर सामाजिक सरोकारों की मिसाल पेश की गई। इस कार्यक्रम में सहकारी समिति द्वारा किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें किसान चॉइस सेंटर, माइक्रो एटीएम, पैक्स कम्प्यूटरीकरण, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, इफको एमसी जैसी योजनाएं शामिल हैं। साथ ही अल्पकालीन, मध्यमकालीन एवं दीर्घकालीन कृषि ऋण भी किसानों को सामान्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। समिति द्वारा पुराने कार्यालय का सौंदर्यीकरण कर राशन दुकान छाती के सामने नया भवन में शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को और अधिक सुव्यवस्थित सेवाएं मिल सकें। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छाती समिति द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्य वास्तव में सराहनीय हैं। जब गाँव का किसान सशक्त होता है, तभी प्रदेश और देश की नींव मजबूत होती है। समिति ने जिस तरह तकनीकी और वित्तीय सेवाओं को गाँव के द्वार तक पहुंचाया है, वह अनुकरणीय है। रायपुर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री केदारनाथ गुप्ता ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा कि सहकारी समितियों की भूमिका आज के समय में और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। छाती समिति द्वारा किसान हित में किया गया कार्य ग्रामीण विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है। हम अपेक्स बैंक की ओर से हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं। इस कार्यक्रम में रायपुर बैंक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अपेक्षा व्यास, नोडल अधिकारी धमतरी बलरामपुरी गोस्वामी, जनपद उपाध्यक्ष केशव साहू, ग्राम पंचायत छाती की सरपंच श्रीमती दानेश्वरी यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद, भोथली मंडल अध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, कृषि वैज्ञानिक श्री बोडरा, समिति अध्यक्ष श्री ललित कुमार साहू, समिति प्रबंधक नरेंद्र कुमार साहू, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, किसान और नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति प्रबंधक नरेंद्र कुमार साहू द्वारा किया गया एवं आभार श्री ललित कुमार साहू ने की।