*खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन न्यौता भोज कार्यक्रम में हुई शामिल*
*बस्तर।* बस्तर विकास खंड के सोरगांव संकुल के पूर्व माध्यमिक शाला सोरगांव में पदस्थ शिक्षिका लमिता मौर्य ने अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने स्कूल के बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर बस्तर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन भी शामिल हुईं और शिक्षिका के प्रयास की सराहना की।
शिक्षिका लमिता मौर्य ने अपने जन्मदिन के अवसर पर स्कूल के बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन करके एक अनोखी पहल की। इस आयोजन में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शिक्षिका के साथ समय बिताया। न्योता भोज के पूर्व सभी बच्चों एवं वरिष्ठ जनों को नमकीन मिष्ठान वितरण किया गया और न्योता भोज में दाल अंडा और पनीर की पौष्टिक सब्जी परोसी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन ने अपने निरीक्षण के दौरान स्कूल में न्योता भोज कार्यक्रम में शामिल होकर मध्यान भोजन किया। उन्होंने शिक्षिका के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि न्योता भोजन कार्यक्रम से समाज के लोगों में समुदायिक सहभागिता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण जन अपने जन्मदिन या वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य किसी भी खुशी के अवसर पर यह न्योता भोज शासकीय विद्यालयों में करा सकते हैं।सभी ने शिक्षिका लमिता मौर्य के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से स्कूल और समुदाय के बीच के संबंध मजबूत होते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन ने कहा कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों का निरीक्षण करके आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे नियमित रूप से बच्चों के होमवर्क की जांच करें और फीडबैक दें।
खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन ने स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता का जायजा लिया और आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों की व्यवस्था और सुविधाओं का जायजा लिया और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति और शिक्षकों की समयबद्धता पर संतोष जताया और विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण कर शिक्षकों को नियमित रूप से विज्ञान प्रयोगशाला का उपयोग करने और प्रयोग आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सोरगांव के सरपंच शशिधर भारती, संकुल समन्वयक डमरू दास पंत, संस्था के शिक्षक रमेश बघेल, चम्पेश्वर पाण्डेय, भूपेंद्र मरकाम और सालेमेटा संकुल के समन्वयक परमेश्वर ठाकुर उपस्थित रहे।