*हटकेशर ग्रामीण झिरिया साहू समाज का निर्वाचन हुआ संपन्न, अध्यक्ष महेश साहू, उपाध्यक्ष चित्रेश साहू चुने गये।*
हटकेशर झिरिया साहू समाज में सामाजिक पदाधिकारियों का चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ। समाज के सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया और नए पदाधिकारियों का चयन किया।
जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संगठन सचिव के पदों पर पदाधिकारी चुने गए । निर्वाचन समिति के रूप में हटकेशर परिक्षेत्र से नीलमणि साहू, केवल साहू, खेमलाल साहू जी ने निर्वाचन संपन्न कराया , हटकेशर ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष पद के लिए 2 उम्मीदवार थे, जिनका पारदर्शिता के साथ चुनाव कराया गया , जिसमें अध्यक्ष के रूप में महेश साहू को चुना गया और बाकी सभी दायित्व में निर्विरोध चयन किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष चित्रेश साहू, संगठन सचिव भूषण साहू , महिला उपाध्यक्ष कुलेश्वरी साहू, संगठन सचिव भगवती साहू को समाजजनों के द्वारा चुना गया और चुने गए पदाधिकारियों को माता कर्मा के जयकारा के साथ प्रदेश साहू समाज के नियमावली पर चलने और समाज के विकाश में कार्य करने के लिए शपथ दिलाया गया ।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के समग्र विकाश और कल्याण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। उन्होंने युवाओं की भागीदारी, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक एकता को प्राथमिकता देने की बात कही।
इस अवसर पर जिला साहू समाज संगठन मंत्री गोपाकिशन साहू, संरक्षक महेश साहू, रमेश साहू, , लालाराम साहू, चैन सिंह साहू, रामदयाल साहू, मुकेश साहू, देवेंद्र साहू , भगवती साहू, संतोषी साहू ,दयावती साहू सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।