ग्राम गट्टासिल्ली में 30 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन — जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने किया भूमिपूजन
धमतरी। विकासखंड नगरी के ग्राम गट्टासिल्ली में 50 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अरुण सार्वा ने कहा कि यह सामुदायिक भवन ग्राम के सभी वर्गों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा —
“अब ग्रामवासी विवाह, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन अपने ही गांव में सुसज्जित भवन में कर सकेंगे!
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच रामकुमार सामरथ ने की। उन्होंने भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक गांव में सामूहिक आयोजनों के लिए कोई स्थायी भवन नहीं था, जिससे ग्रामीणों को असुविधा होती थी। भवन निर्माण से ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश गोटा, जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव, जनपद सदस्य प्रेमसिंह सलाम, भाजपा कुकरेल मंडल अध्यक्ष संजय मरकाम, सरपंच सराईटोला ह्रदय नेताम, सरपंच खैरभरी अरुण कोर्राम, सरपंच गोविंदपुर उमेश्वरी नेताम, वरिष्ठ नागरिक शिवप्रसाद नेताम, सोनकुंवर नेताम, ग्राम पटेल पुष्पराज पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।