रीवागहन में असामाजिक तत्वों ने अटल जी की मूर्ति पर काली मिट्टी थोप दी, ग्रामीणों ने की सफाई, पुलिस से की शिकायत
धमतरी। भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम रीवागहन में स्थित अटल चौक में असामाजिक तत्वों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बीती रात्रि की है, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने अटल जी की मूर्ति पर काली मिट्टी थोप दी।
सुबह जब ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा तो उनमें आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने तत्काल मूर्ति की सफाई कर पुनः पूर्व अवस्था में स्थापित किया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने इसे असामाजिक हरकत बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में ग्रामवासी केशव राम साहू, कमलेश्वर, दूजराम सिन्हा, लखन लाल साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने थाना प्रभारी भखारा को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में मांग की गई है कि इस असामाजिक कृत्य में शामिल व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
फिलहाल पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।