*ग्राम अमाली, नगरी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही। 40 लीटर महुआ शराब जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार।
जिला कलेक्टर *अविनाश मिश्रा* द्वारा दिए गए निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी *निरुपमा लोनहारे* के मार्गदर्शन में तथा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त नगरी *निशांत साधु* की अगुवाई में टोल फ्री में प्राप्त शिकायत के आधार पर ग्राम अमाली थाना नगरी में "जय सिंह "पिता हीरालाल उम्र 23 वर्ष के निवास में दबिश दी गयी। आरोपी के निवास से 40 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी "जय सिंह" एवं सह आरोपी "धनराज नेताम" के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59 - क ,के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक आशीष ध्रुव,आबकारी मुख्य आरक्षक मुरली सोनी, राजेश यादव , नगर सैनिक जितेंद्र कोरे, ज्ञानिक ध्रुव एवं ज्योति बंजारे का विशेष योगदान रहा।