*रामपुर ,सेमरा ,भेडसर में मानसगान सम्मलेन का आयोजन 6 से 8 फरवरी को होगा*
*अधर्मीयों के नाश से ही धर्म की जय होगी,सिर्फ धर्म की जय हो बोलने से नहीं _ पुरूषोतम निषाद(जिला प्रचार सचिव राज मानस संघ धमतरी)*
*भखारा छेत्र में रामायण मंच का बड़ा कार्यक्रम आयोजन करने वाले तीनों गांव के संयोजक पुरूषोतम निषाद,उत्तम देवांगन,मनहरण लालधीवर, सलाहकार पुरूषोतम लाल सेन ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से उत्साह पूर्वक मानसगान सम्मलेन की तैयारियां चल रही है ,जो कि संयोजन का 8 वा वर्ष है ।प्रखर राष्ट्रवादी कट्टर सनातनी मानस मंडलियों को ही इन मंचों में प्रवेश दिया गया है जिसमें 21 मानस मंडलीयो द्वारा तीनों मंच में प्रस्तुति करण होगा आयोजकों एवं मंच संचालकों ने मानस मंडलियों से कहा है कि हमें मनोरंजन करने वाली मानस मंडली नहीं बल्कि श्री राम जी के आदर्शो को समाज में स्थापित करने वाले सनातन धर्म को मजबूत और जाती पाती से ऊपर उठकर समाज की विचारधारा को एकता के सूत्र में राष्ट्रवाद की भावना को बांधने वाला प्रेरक वक्ता , व्याख्याकार,जो हिन्दू समाज को निडर ,साहसी ,समयदानी और राष्ट्र निर्माण के लिए सोच रखने वाले समाज में व्यक्ति पैदा करे ऐसे प्रेरक मानस पथिको को ही इन मंचों में स्थान प्रदान किया गया है जिस आयोजन में प्रतिवर्ष लाखों रुपए दानदाताओं का लगता और परिणाम शून्य हो तो धर्म मजबूत नहीं होगा ।आज हिन्दू धर्म की अनुयायियों को जो गांव गांव में धर्मांतरण मतांतरण,जिहाद की घटना को असमाजिक तत्वों द्वारा समाज को दिशा हीन करने का प्रयास किया जा रहा है उसमें रोक लगाई जा सके तभी धर्म की जय होगी और हिन्दू समाज की रक्षा हो सकेगी*