*जनसेवा के नए आयाम — हिमानी साहू जी का सत्कार्य*
*वार्डवासियों के आशीर्वाद, प्यार और दुलार से श्रीमती हिमानी साहू जी को लगातार अपार समर्थन मिलता जा रहा है। वार्ड के सभी जनहित कार्यों में वे सदैव तत्परता और समर्पण के साथ जुड़ी रहती हैं*।
*इसी कड़ी में लाल बगीचा वार्ड क्रमांक 03 में सतनाम समाज, तूफ़ान चौक स्थित रंगमंच के पुनर्निर्माण एवं उसे नए स्वरूप देने के कार्य का शुभारंभ श्रीमती हिमानी भागवत साहू जी द्वारा किया गया*।
*इस जनहितकारी पहल के लिए सतनाम समाज के पदाधिकारी—द्वारका बंजारे, सुविकृति महिलांगे, दुर्गा महिलांगे, नंदलाल लहरे, राधे महिलांगे, देवा महिलांगे, ममता, बल्ला जी, गजेंद्र चंदेल—तथा सभी समाजजनों ने हिमानी साहू जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया*।