*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मनाया स्थापना दिवस*
*जगदलपुर।* जगदलपुर नगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की दिव्य और भव्य आरती कर स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रवि ब्रह्माचारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ का 25वां वर्ष विशेष है क्योंकि यह रजत वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और राज्य हर क्षेत्र में नई उपलब्धियाँ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को एक त्योहार के रूप में मनाने की आवश्यकता है, जिससे समाज में राज्य और छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति लोगों में विशेष जागरूकता और श्रद्धा की भावना जागृत हो सके।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें विभाग सह मंत्री श्रीनवास रेड्डी, जिलाध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, जिला सह संयोजक सन्नी रैली, नगर अध्यक्ष प्रतीक गुरु, नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, नगर सह संयोजक अजय प्रताप सिंह और रोहन घोस सहित संगठन के सभी दायित्ववान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।