नरहरा वॉटरफॉल में डूबे युवक का शव 22 घंटे बाद बरामद
धमतरी
जिले के प्रसिद्ध नरहरा वॉटरफॉल में डूबे युवक का शव आखिरकार 22 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद कर लिया गया। रायपुर के कोटा निवासी तोरण नायक अपने दोस्तों के साथ रविवार को जलप्रपात घूमने आया था, जहां नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में डूब गया।
दोस्तों द्वारा काफी देर तक खोजबीन के बावजूद युवक का पता नहीं चल सका, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मगरलोड पुलिस तथा गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन देर शाम अंधेरा बढ़ने के कारण तलाश रोकनी पड़ी।
सोमवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद लगभग 10 बजे गोताखोरों ने युवक के शव को नरहरा वॉटरफॉल से बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना के बाद युवक के परिवार और दोस्तों में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरी घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।