रोहनदीप साहू, निवासी दर्री खरेंगा (जिला धमतरी) ने आज दिनांक 30 नवम्बर 2025 को रायपुर स्थित वृंदावन हॉल में यूनिटी फॉर सोशल जस्टिस द्वारा आयोजित संविधान दिवस भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में देश के संविधान, सामाजिक न्याय और जनजागरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रोहनदीप साहू को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महादेव कावरे, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी एवं रायपुर संभाग के कमिश्नर, साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति (अतिरिक्त प्रभार) द्वारा प्रमाण पत्र एवं पाठ्यक्रम सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
रोहनदीप साहू ने इसे अपने लिए प्रेरणादायी अनुभव बताते हुए कहा कि संविधान के मूल्यों पर आधारित ऐसे आयोजनों से युवाओं में जागरूकता और जिम्मेदारी का भाव बढ़ता है।