अधिकारी की मौत ने उठाए कई सवाल, किस नेता ने किया था परेशान, कॉल डिटेल खोलेगा राज,पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार, क्या होगी जांच
धमतरी (पार्ट-1) -जिले के एक अधिकारी की अचानक हुई मौत ने पूरे क्षेत्र में कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। सरकारी आवास में अकेले रह रहे अधिकारी के निधन की जानकारी के बाद आम नागरिकों के बीच तरह–तरह की बातें कही जा रही हैं। बहुत ही सरल स्वभाव और मिलनसार अधिकारी के इस दुखद समाचार ने पुरे जिले को हिला दिया है,हालांकि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
➡️क्या साहब को था किसी का दबाव....
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि क्या अधिकारी किसी मानसिक दबाव, कार्य संबंधी तनाव या शारीरिक समस्या से गुजर रहे थे। इन चर्चाओं की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि मृत्यु के कुछ ही दिन पूर्व विभाग की टीम वा ठेकेदार को कुछ जनप्रतिनिधियो के द्वारा निर्माणाधीन सड़क के निरीक्षण के बुलाया गया था। वहीं, कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क और नाली निर्माण को गुणवक्ता विहीन होने का दावा किया जा रहा था सडक और नाली के ठेकेदार के साथ ही अधिकारी कर्मचारी को आम नागरिकों के बीच फटकार लगाए जाने की चर्चा भी सामने आई है। जिसका वीडियो भी वाइरल हुआ था हालांकि यह केवल जनचर्चा है, इसकी भी प्रशासनिक स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है।
सूत्रों की माने तो एक नेता के द्वारा लगातार मार्ग के सडक निर्माण को लेकर अधिकारी और उनके कर्मचारी को को निशाना बनाया जा रहा था
➡️लाखो रूपये मांगने की चर्चा...
वही उक्त नेता के द्वारा एक साल से पहले ठेकेदार को पैसे के लिए परेशान किया गया जिसमे 10 लाख रूपये मांगने की बाते सामने आया था, जिसके बाद ठेकेदार के द्वारा उतनी राशि नहीं देने पर विभाग के अधिकारी कर्मचारी को लगातार एक साल से सड़क निर्माण को लेकर परेशान किया जा रहा था
➡️पत्नी जनप्रतिनिधि लेकिन रौब पति का....
आपको बता दे भले ही नेता की पत्नी जनप्रतिनिधि है पर रौब उसके पति के है लगातार विभाग अधिकारी, कर्मचारी को उनके पति द्वारा ही डराना धमकाने का कार्य लम्बे समय से किया जा रहा था
➡️ नेता का कॉल डिटेल खोलेगा राज....
उक्त नेता के द्वारा लगातार ठेकेदार द्वारा कमीशन की राशि नहीं देने पर जिले के अधिकारी को परेशान किया गया प्रतिदिन कई बार फोन एवं व्हाट्सअप को माध्यम से शिकायत कर के उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया गया, अब नेता और अधिकारी और उनके कर्मचारी के कॉल डिटेल निकालने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा
➡️ ट्रैक्टर वाले भी है इनके निशाने पर...
प्रधानमंत्री आवास के बाद अब ट्रैक्टर से रेत की मांग बढ़ गई है क्यों की हाइवा गाड़ी शहर एवं गांव के गलियों मे नहीं जाते जिसके कारण ट्रेक्टर से रेत की डिमांड अब बढ़ने लगी है महानदी के आसपास गांव से ट्रैक्टर से रेत निकालने वाले भी अब इस नेता के निशाने पर आ गए है, कभी पार्टनर तो कभी कमीशन की मांग करते हुवे उन्हें लगातार परेशान किया जाता है
वर्तमान में पुलिस व प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि—
“पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत का कारण क्या था।”
फिलहाल अधिकारी के निधन से विभाग के कर्मचारियों और परिचितों में गहरा शोक है। सभी रिपोर्ट और जांच का इंतजार कर रहे हैं ताकि इस रहस्यमयी मौत की वजह सामने आ सके।