*तारिणी चंद्राकर के स्वागत में दिखी युवा नेतृत्व की ताकत – दीपक सोनकर और गौतम वाधवानी की अगुवाई में भीड़ का उमड़ा सैलाब*
धमतरी। जिला कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर के प्रथम आगमन पर सिहावा चौक में हुआ स्वागत सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं था, बल्कि कांग्रेस के उभरते नेतृत्व की संगठित ताकत और मैनेजमेंट क्षमता का प्रदर्शन भी था।
कार्यक्रम की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर और युवा नेता गौतम वाधवानी द्वारा की गई, जिन्होंने अपने नेतृत्व में शहर के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं को एकजुट किया और स्वागत को एक भव्य और प्रभावशाली आयोजन का स्वरूप दिया।जिसका परिणाम था – सिहावा चौक में उत्साह और ऊर्जा से भरी ऐतिहासिक भीड़।
तारिणी चंद्राकर के काफिले के पहुंचते ही जिस तरह फूलों की वर्षा, आतिशबाज़ी और नारेबाजी हुई, उसने साफ संदेश दिया कि संगठन अब युवा नेतृत्व और मजबूत टीमवर्क के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में है।दोनों नेताओं की सक्रियता, कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद और रणनीतिक भागीदारी ने जता दिया कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का जिलास्तरीय नेतृत्व युवाओं के दम पर मजबूती से खड़ा होगा।
कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने नए नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस के लिए सक्रिय और आक्रामक राजनीति की उम्मीद कांग्रेस की नव नियुक्त जिला अध्यक्ष तारनी चंद्राकर का स्वागत
फूलो की वर्षा कर फूलो की माला पहनाकर कर किया गया स्वागत दीपक सोनकर एव गौतम वाधवानी ने बताया की स्वर्गीय महिला प्रधानमंत्री स्वप्न महिलाओं की भागी दारी सुनिश्चित करते हुए माननीय तारनी चंद्राकर को संघठन सर्जन के तहत धमतरी जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है जिससे सभी पार्षद गण एव युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता खुश हे की एक सशक्त नेतृत्व धमतरी को तारनी चंद्राकर जी के रूप में मिला है जिसमे मुख्य रूप से पार्षद योगेश लाल विशु देवांगन सुमन मेशराम सूरज गहरवाल उमा भागी ध्रुव रामेश्वरी कोसरे पूर्णिमा गजानन रजक सोमेश मेशराम युवा कांग्रेस से गुरु गोपाल गोस्वामी पंकज देवांगन कुणाल गायकवाड़ चंदन रजक युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश गंगवीर लेखराज साहू लेखराम साहू अनूप नेताम विक्रम साहू देवेंद्र देवांगन भागी निषाद चित्रांश रजक तेजराम सिन्हा दीपक साहू दीनू साहू आदि युवा कांग्रेस के साथ उपस्थित रहे