ग्राम सांकरा के समीर ध्रुव का अग्निवीर में चयन, गाँव में हुआ भव्य स्वागत
नगरी ब्लॉक के ग्राम सांकरा के कोड़ मुड़ पारा निवासी समीर ध्रुव पिता अंजोर सिंह ध्रुव माता सुनीता बाई का अग्निवीर योजना के अंतर्गत चयन होने पर पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही समीर ध्रुव अपने गाँव पहुँचे, ग्रामीणों ने ढोल-ढमाके और फूल-मालाओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
समीर के चयन को लेकर ग्रामीणों में गर्व का माहौल रहा। सभी ने उज्ज्वल भविष्य और देश सेवा की इस नई शुरुआत पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि समीर अग्निवीर के रूप में देश की रक्षा कर गाँव और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान गाँव के जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सरपंच नागेंद्र बोरझा, उपसरपंच राजू साहू, जनपद सदस्य राजेश गोसाई, वार्ड पंच लष्मी नाथ ध्रुव, नंदू ध्रुव तथा ग्रामीणजन—गिरवर भंडारी, पवन साहू, बलराम ठाकुर, वासुदेव साहू, भारत पटेल सहित अनेक लोगों ने समीर ध्रुव को बधाई दी।
ग्रामीणों ने कहा कि समीर युवाओं के लिए प्रेरणा हैं और उनका यह कदम आने वाली पीढ़ी को भी राष्ट्र रक्षा के लिए आगे बढ़ने का हौसला देगा।