समाज सेवियों द्वारा एक बेसहारा विक्षिप्त व्यक्ति को भेजा आश्रम:
- नगरी के आस- पास एक विक्षिप्त बुर्जुर्ग व्यक्ति उम्र लगभग 65 वर्ष जो नगरी मे आस पास रहता था जिसको हमारे नगरी नगर के समाज सेवी अपना घर आश्रम के अध्यक्ष गोपाल जी सुल्तानिया सन्नी छाजेड़, शिल्पा मानिकपुरी ( सहायक शिक्षिका सिहावा ) , खेमराज साहू, सत्यम भट, शौर्य जैन द्वारा रायपुर की एक संस्था अपना घर आश्रम रायपुर भेजा गया जहां उसका उचित इलाज एवं देखरेख किया जायगा समाज सोवियों द्वारा निरंतर ऐसे ही बेसहारा विक्षिप्त घुमंतु व्यक्ति को उचित इलाज और भरण पोषण को व्यवस्था करती है।