नवनियुक्त जिलाध्यक्ष तारिणी नीलम चंद्राकर का भव्य स्वागत रैली के साथ पदभार ग्रहण समारोह आज
धमतरी -जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात 3 दिसम्बर दिन बुधवार को प्रथम जिला कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन धमतरी आगमन हो रहा है. इस दौरान जिला युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा प्रातः 11 बजे इंदिरा गाँधी चौक मे, समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा मकई चौक मे एवं महिला कांग्रेस के द्वारा राजीव भवन प्रवेश द्वार मे स्वागत किया जाएगा. तत्पश्चात राजीव भवन में पदभार ग्रहण समारोह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष शरद लोहाना के अध्यक्ष कार्यकाल हेतु आभार कार्यक्रम आयोजित होगी। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के अपील की गई है. गौरतलब है कि जिले में तारणी चंद्राकर को जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्थानीय
स्तर पर इसे एक ऊर्जावान और प्रभावी नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है। नियुक्ति के बाद तारणी चंद्राकर ने कहा हाईकमान ने जो विश्वास मुझ पर दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूँ। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना, युवाओं और कार्यकर्ताओं को जोड़ना तथा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाना मेरी पहली जिम्मेदारी होगी। पूर्व जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने नए अध्यक्ष की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा पार्टी संगठन में परिवर्तन एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। तारणी चंद्राकर के नेतृत्व में जिले में संगठन और अधिक मजबूत होगा। मैं अपने अनुभव के साथ हर कदम पर उन्हें सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए सामूहिक प्रयास ही सर्वोत्तम परिणाम देंगे।