*कोलयारी-खंरेगा-दोनर मार्ग निर्माण हेतू संघर्ष समिति देगी धरना*
*सड़क बनते तक चालू रहेगा चरणबद्ध आंदोलन-: गीतेश्वरी साहू*
*धमतरी* -: कोलयारी, खंरेगा, दोनर,जोरातराई मार्ग के निर्माण तथा चौड़ीकरण किए जाने की मांग को लेकर 27 सितंबर से प्रारंभ जन आंदोलन के 65 वे दिन सड़क निर्माण संघर्ष समिति द्वारा स्थानीय गांधी चौक में धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें उक्त क्षेत्र के 23 गांव के ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग तथा वहां के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल होकर सड़क के लिए अपना आवाज बुलंद करेंगे गौरतलब है कि इससे पूर्व ग्राम दर्री के चौक में निरंतर धरना दिया जा रहा है इसी तारतम्य में कोलियरी चौक में विशाल चक्का जाम कर शासन प्रशासन का ध्यान क्षेत्र के इस बहुप्रतीक्षित व महत्वपूर्ण समस्या की ओर कराए जाने का प्रयास किया गया लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की खोज कार्यवाही उक्त क्षेत्र में नहीं हुई है जिसके कारण फिर से उक्त आंदोलन का प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन को यह आगाह कराया जा रहा है कि अविलंब जनहित के इस मांग को पूरा किया जावे क्योंकि वहां की सड़क अब भी पैदल चलने लायक नहीं है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं बिना रोड के नव निर्माण तथा चौड़ीकरण के उक्त सड़क में किसी प्रकार का भारी वाहनों की आवाजाही लोगों के लिए जानलेवा पूर्व की तरह साबित हो सकता है इसलिए सड़क निर्माण तक भारी वाहनों को भी प्रतिबंधित रखा जावे संघर्ष समिति की संयोजिका श्रीमती गीतश्वरी निरंजन साहू ने कहा है क्षेत्र के हम सभी ग्रामवासी अपनी जायज मांग के लिए शांतिपूर्ण तरीके से जिम्मेदार लोगों का ध्यान आकृष्ट कराते आ रहे हैं लेकिन इस दिशा में कोई भी ठोस कार्य प्रमाणिकता के साथ ना होने के कारण अब 23 गांव की विशाल बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन किया जावेगा जिसका प्रारंभ 1 दिसंबर को गांधी चौक में धरना देकर ग्रामीण जन कर रहे हैं।