-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

डिफेंस एकेडमी धमतरी के छात्रा सपना जैन का एसएससी में हुआ चयन,सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने दी शुभकामनाएं


धमतरी:-SSC भर्ती परीक्षा 2022 में डिफेंस एकेडमी धमतरी के स्टूडेंट सपना जैन का बीएसएफ में सिलेक्शन हुआ है जिसको सांसद प्रतिनिधि जिला धमतरी श्री उमेश साहू के द्वारा पुष्पगुच्छ और एकेडमी की प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया ।
 सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एकेडमी के सभी स्टूडेंट को सपना जैन की तरह सही दिशा में ईमानदारी के साथ मेहनत करने के लिए मार्गदर्शन किए। 
उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि चाहे जिस भी क्षेत्र में हमको जाना है उस क्षेत्र में जाने के लिए सबसे पहले कठिन परिश्रम पूरी ईमानदारी के साथ करना होता है।इसके अलावा जो सबसे बड़ी बात जो होती है वह है जुनून का। सभी बच्चों के भीतर जुनून होना चाहिए जो लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत ही ज्यादा कारगर होता है। जुनून होने से जब तक लक्ष्य हासिल ना हो जाए तब तक वह जुनून हमें सोने नहीं देती है। साथ में कोमल शर्मा समाजसेवी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किए बच्चों कीबौद्धिक स्थिति मानसिक स्थिति को मजबूत करने के लिए उनके द्वारा भी टिप्स दिया गया ।
अंत में डिफेंस एकेडमी के संचालक हितेंद्र साहू के द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT