पुलिस पेंशनर परिवार जिला धमतरी के द्वारा पुलिस जन संवाद कक्ष थाना सिटी कोतवाली परिसर धमतरी में दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम दिन रविवार 13/11/2022 को रखा गया था।
जिसमें श्री प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी के आतिथ्य में एवं डॉ. श्री उमेश लोहाना अस्थि रोग विशेषज्ञ धमतरी डॉ श्रीमती रेहाना कदिर शासकीय स्वास्थ केन्द्र ईतवारी बाजार धमतरी डॉ श्री अभिषेक गोयल दन्त रोग विशेषज्ञ धमतरी की उपस्थिति में सम्पर्ण हुआ।
जिसमें सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेटकर पुलिस पेशनर परिवार के संरक्षक श्री सुभाष चौधरी श्री आर के जय सिन्धु अध्यक्ष श्री होरी लाल साहू सचिव श्री अनिल सालुकें, कोषाध्यक्ष श्री चेतन सिंग साहू, श्री शत्रुघन पाण्डे, श्री डी एस सिन्हा, श्री के एस नागवंशी, श्री टी आर नागवंशी, जे आर नायक तथा पुलिस पेंशनर परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया सभी अतिथियों के द्वारा बारी बारी से उद्बोधन किये डॉ. अभिषेक गोयल के द्वारा बताया गया कि परिश्रम से ही सफलता मिलता है।
डॉ. रेहाना कदिर ने अपने उद्बोधन में पेंशनर परिवार को कभी भी स्वास्थ सम्बधी आवश्यकता पढ़ने पर सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी बताई तथा डॉ.उमेश लोहाना ने जीवन को घड़ी के तीनों कांटा से तुलना करते हुए छोटे कांटा को महत्व जो परफेक्ट समय को बताता है, उसी प्रकार से पेंशनर होते हैं।
पुलिस अधिक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के द्वारा अपने आर्शीवचन के रूप में बोले की आप लोगों को जब भी मेरी सहयोग की आवश्यकता होगी मैं हमेशा आप लोगों के सहयोग के लिए तत्पर रहुंगा।
एवं पेंशनरों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की आप लोगों का प्रयास बहुत अच्छा है जो आप लोग संगठित हुए हैं।
आप लोग हमेशा एक दुसरे के सहयोग करते रहें और यही भावना हमेशा बनाकर रखें।
पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का मोमेन्टों शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। पुलिस पेंशनर परिवार में नये सदस्यों श्री खोरबहरा राम ध्रुव, श्री केशव राम साहू, श्री कुंवर सिंह नागवंशी, तुलसी राम नागवंशी का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया।
पुलिस पेंशनर परिवार के श्री आर. के.जय सिन्धु, श्री गोपाल साहू, श्री नंदनलाल साहू, का जन्म नवम्बर माह में होने से उन्हें भी पुष्प गुच्छ श्रीफल तथा जन्मदिन का शुभकामना बधाई कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ केन्द्र ईतवारी बाजार धमतरी के स्वास्थ वर्कर जो सभी पुलिस पेंशनरा का स्वास्थ जांच शुगर, बीपी, एवं वजन की जांच किये उन्हें भी पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। पुलिस पेंशनर परिवार के अध्यक्ष श्री होरी लाल साहू के द्वारा संगठन बनाने के उददेश्य के सबंध में तथा संरक्षक श्री सुभाष चौधरी के द्वारा संस्था के कार्यों के बारे में संक्षप्त जानकारी देते हुए वर्तमान में पुलिस पेंशनर परिवार में 57 सदस्यों का होना जानकारी दिये कार्यक्रम के दौरान डॉ अभिषेक गोयल द्वारा साथ में लाये दंत रोग से बचाव के संबंध में कोलगेट पेस्ट एवं माऊथ फ्रेशनर सभी सदस्यों को वितरण किया गया पुलिस पेंशनर परिवार के सदस्य श्री शत्रुघन पाण्डेय के नेतृत्व में गांधी चौक मैदान के पीछे पुलिस जन संवाद कक्ष के सामने भाग का स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया गया कार्यक्रम का संचालन संचिव श्री अनिल सालुकें के द्वारा किया गया तथा अभार व्यक्त अध्यक्ष श्री होरी लाल साहू द्वारा किया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।