-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

ग्राम पंचायत पुरी व बोड़रा के बहुप्रतीक्षित जलमग्न स्थान पर विधायक की अनुशंसा से होगा सर्व सुविधा युक्त पुलिया का निर्माण


धमतरी - धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरी के गांव काशीपुरी एवं ग्राम पंचायत बोड़रा के आश्रित ग्राम गोपालपुरी में बारिश के दिनों में पूरा गांव जलमग्न एवं दैनिक दिनचर्या से अलग थलग हो जाते थे, एवं क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण निर्माण हेतु मांग की जा रही थी। जिसमें  पुरी से गोपालपुरी मार्ग के आर.डी.110 M एवं पर 6.0 M स्थान स्लैब कलवर्ट का निर्माण कार्य हेतु 21.67 लाख एवं आरडी 550m पर 1 ROW 1000mm DLI HPC  निर्माण कार्य हेतु 2.75 लाख, एवं सीआरएफ योजना अंतर्गत जिला धमतरी से भखारा बगदेही डाही पुरी लिमतरा देमाग मार्ग लंबाई 17.50 किलोमीटर का चौड़ीकरण मजबूतीकरण निर्माण कार्य हेतु लागत राशि 2432.37 लाख रुपए के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शीतला माता मंदिर में जीर्णोद्धार निर्माण कार्य राशि 2 लाख का लोकार्पण कार्य विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ विधायक रंजना साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समस्त अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विधायक ने समस्त निर्माण कार्यों को बधाई दिए एवं कहां की जनता की सेवा करने के लिए हमेशा वह कार्य करती रहेगी एवं सदैव सुख दुख में साथ रहेगी, धमतरी विधानसभा में जन सुविधाओं के लिए सदैव तत्परता से कार्य करते हुए समर्पित भावना से कार्य करने की बात विधायक ने कहीं।पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बालाराम साहू ने कहां की क्षेत्र की जनहित मुद्दों एवं समस्याओं के लिए सदैव तत्परता से विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने विकास कार्यों को स्वीकृति देते हुए निरंतर सक्रियता से कार्य की है उनकी सक्रियता, संवेदनशीलता समस्त क्षेत्रवासियों के लिए उनकी उदारता वंदनीय है। निर्माण कार्यों के लिए समस्त ग्राम पंचायत एवं ग्रामवासी को बधाई दिए। पूर्व जनपद सदस्य भगत यादव ने कहा कि कांसीपुरी और गोपालपुरी का ग्राम जहां पर  जलमग्न होने वाली समस्या, बारिश के दिनों में दो गांव के मध्य जो समस्याएं हो रही थी वह अब विधायक की अनुशंसा से पूलिया निर्माण कार्य हो जाने से दूर हो जाएगी जिससे समस्त ग्रामीण में हर्ष व्याप्त है, मैं ग्राम पंचायत बोड़रा गोपालपुरी की ओर से विधायक जी को इस समस्या से अवगत कराने पर इस समस्या से समस्या ग्रामीणों को दूर कराने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर मुख्य रूप से शंकर लाल साहू ग्राम पटेल, पूर्व सरपंच चिरौंजी लाल साहू, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष तोरण साहू, उपसरपंच पुष्पेंद्र कुमार साहू, पूर्व उपसरपंच पूनम राम निर्मलकर, ग्रामीण वरिष्ठ रामकृष्ण साहू, रेश्मा शेख, ममता सिन्हा, लीना साहू, ताराचंद साहू, रामखिलावन ध्रुव, नारायण यादव, विजय ध्रुव, रंजीत साहू, गौर सिंह,  भीखूराम साहू, नरेश निर्मलकर चमन लाल साहू, जगदीश निर्मलकर, किशनलाल, लोकप्रकाश, सुभद्रा निर्मलकर, हेमपुष्पा, चैती राम साहू, शांति महिपाल, लता ध्रुव, हेमंत साहू, तुकेश यादव, रीना निर्मलकर, चोवालाल ध्रुव, सरिता साहू, विमला साहू, गीतांजलि साहू, फुलकुंवर निर्मलकर, राधाबाई, शांतिलाल, ज्योति ध्रुव, ललिता यादव, जेठूराम ध्रुव, चरण सिह ध्रुव, टीकाराम सोनवानी सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT