*सडक हेतु रतजगा कर महिलाओं ने रोकी अर्धरात्रि को हाईवा वाहन*
*ग्रामीण सड़क का अस्तित्व बचाने लगाएंगे बैरियर,देगे पहरा*
*रेतमफियाओ अब हो जाओ सतर्क, सावधान-:अमरीका ध्रुव*
*खनिज विभाग कुंभकर्णी नीदं से जागे-:गितेश्वरी साहू*
*धमतरी* -: कोलयारी-खंरेगा-दोनर-जोरातराई सड़क के निर्माण के लिए अनवरत रूप से संघर्ष जारी है लेकिन रेत माफियाओं के बुलंद हौसलों के कारण गाहे-बगाहे हाईवा उस सड़क पर घुसकर अवैध उत्खनन को बढ़ावा देते हैं ग्रामीणों की मांग को अनसुना करने वाली शासन-प्रशासन भी कहीं ना कहीं इन्हें प्रश्रय देने से बाज नहीं आती कल रात्रि मैं भी कुछ हाईवा वाहनों को सड़कों पर दौड़ते देख अर्ध रात्रि में ही महिलाओं का हुजूम घर से निकलकर सड़क पर आ गया जिसका नेतृत्व दर्री की सरपंच गीतेश्वरी साहू तथा सरपंच अमेरिका ध्रुव कर रही थी साथ ही उन्होंने रात में ही अधिकारियों को सूचना देने का काफी प्रयास किया लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी फोन रिसीव नहीं किया तब जाकर ग्रामीणों ने हाईवा को रोककर वापस लौटाए तथा चेतावनी दी कि जब तक इस सड़क का निर्माण एवं चौड़ीकरण नहीं होगा तब तक कोई भी भारी वाहन इस सड़क पर चलने नहीं दिया जाएगा साथ ही ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि जो सड़क का अस्तित्व अब बचा हुआ है उसे सुरक्षित रखने के लिए इस मार्ग के कुछ जगह पर बेरिया लगाकर रात में ग्रामीण पहरा देंगे। खरेगा के सरपंच श्रीमती अमेरिका ध्रुव ने बताया कि 23 गांव के ग्रामीणों ने जब इस सड़क पर हाईवा बंद की है तो वाहन चालकों एवं रेत माफियाओं को सावधान व सतर्क रहना चाहिए किसी भी हाल में जनहित को देखते हुए भारी वाहन, अवैध उत्खनन तथा रेत खदानों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा क्योंकि सड़क जींद से होकर चलने के लायक स्थिति में ना होने का प्रमुख कारण हाईवा ही है वही ग्राम देवरी की सरपंच श्रीमती गीतेश्वरी साहू ने बताया कि आखिर प्रशासन के साथ चक्का जाम के समय हुए बातचीत के आधार पर भारी वाहनों को क्षेत्र में प्रवेश निषेध किया गया है लेकिन किसके प्रश्रय के कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इस पर विचार कर खनिज विभाग को अतिशीघ्र कार्यवाही करना चाहिए नहीं तो इसका जवाब सड़कों विभिन्न जगहों पर ग्रामीण बेरियर चेकपोस्ट लगाकर पंचायत एवं विकास समिति इन पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाएगी। रात के समय मौके पर पंच नंद कुमारी,तीजिया बाई कुंभकार, मोनिका साहू तामेश्वर साहू खंरेगा, भगवती प्रसाद विश्वकर्मा, दयाराम साहू, निरंजन साहू हीरेन्द्र साहू , राजेंद शर्मा , भूपेंद्र वैष्णव, नंद चक्रधारी , खुस राम साहू, चित्रसेन साहू भूपेंद्र भारती ,अंशुल साहू कुमारी अंशिका साहू खरेंगा , शेखन काशी ओमप्रकाश ऋषि चक्रधारी दर्री सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।