*सड़क नहीं तो रेत नहीं की तर्ज पर पंचायत एवं ग्रामीणो ने लगाई खदान टेण्डर पर आपत्ति*
*जनसमस्या तथा ग्रामीणों की भावनाओं को शासन ना करें नजरअंदाज -: गीतेश्वरी साहू*
*जनहित के लिए लड़ेंगे साथ ही ,न्यायालय के दरवाजे मे करेंगे फरियाद-:दयाराम साहू*
*धमतरी* -: महानदी के तट पर स्थित विभिन्न ग्रामों के रेत खदानों को नीलामी की नीलामी किए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा आज टेंडर आमंत्रित किए जाने का अंतिम दिन है जिस पर कोलियरी से लेकर खंरेगा, दोनर , जोरातराई तक जाने वाली मार्ग की दयनीय एवं जर्जर स्थिति को देखते हुए सड़क निर्माण संघर्ष समिति तथा विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायतों मे दर्री, दोनर सहित अननको पंचायतों के पंच सरपंच के द्वारा रेत खदानों के संचालन पर आपत्ति लगाते हुए कहा है कि जब तक सड़क नहीं तब तक रेत खदान नहीं क्योंकि एक लंबे समय से भारी वाहनों के आवाजाही के कारण अनेक दुर्घटनाएं तथा सड़क के खराबी एवं उन पर जानलेवा गड्ढे का महत्वपूर्ण कारण से आम जनमानस त्रस्त है जिस चौक पर 4 घंटे का चक्का जाम भी किया गया था। प्रशासन के आडियल रुख पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आंदोलन की संयोजिका श्रीमती गीतेश्वरी निरंजन साहू ने कहा है शासन सारी चीजों से वाकिफ होने के बाद भी रेत खदान हेतु निविदा आमंत्रित कर आम जनता की भावनाओं तथा ग्रामीणों के दुख दर्द से खिलवाड़ कर रही है इसके लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए क्षेत्र की जनता तैयार है शासन हमारे सब्र की परीक्षा ना ले। वही क्षेत्र के वरिष्ठ दयाराम साहू ने कहा है कि जनहित के लिए हर संभव लड़ाई लड़ने के लिए हम तैयार हैं उसके बाद भी यदि शासन प्रशासन हठधर्मिता अपनाता है तो हम न्यायालय का दरवाजा फरियाद के लिए खटाखटाएंगे।