छत्तीसगढ़ी फ़िल्म *मोर दिल दीवाना होगे* का मुहूर्त 4 दिसंबर को धमतरी मे
धमतरी - माँ शांति फ़िल्म हाउस के
बैनर तले बनने वाली छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फ़िल्म "मोर दिल दीवाना होगे" का मुहूर्त श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय धमतरी में ( सिटी कोतवाली के बाजू) ,समय दोपहर 3 बजे रखा गया है।
जिसमें मुख्य अथिति के रूप में छत्तीसगढ़ के जाने माने लीजेंड फ़िल्म मेकर सतीश जैन जी ,नेशनल अवार्ड फ़िल्म "भूलन "के निर्देशक श्री मनोज वर्मा जी अतिथि बनकर आ रहे हैं ।
फ़िल्म में जहां छत्तीसगढ़ी सिनेमा के स्थापित कलाकार दिलेश साहू(हीरो) ,अनिकृति चौहान(हीरोइन) ,पुष्पेंद्र सिंह ,हेमलाल कौशल ,योगेश अग्रवाल , ज्योति पटेल हैं, वहीं धमतरी के आकाश गिरी गोस्वामी ,राजकुमार सिन्हा ,सचिन सोनी, गौतम साहू अहम भूमिका में होंगे ।
उत्सर्ग शाश्वत थियेटर ग्रुप धमतरी के अन्य कलाकारों को भी भरपूर मौका दिया जावेगा । साथ ही साथ श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय में किये गए ऑडिशन से भी कलाकार लिए जा रहे है।मुहूर्त कार्यक्रम में श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र साहू और स्टाफ का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
फ़िल्म" मोर दिल दीवाना होगे" के निर्माता माँ शांति फ़िल्म हाउस धमतरी है। फ़िल्म के सह निर्माता के रूप में चंद्रमणि साहू और विकास गुप्ता शामिल है । फ़िल्म में गीत और संगीत गौतम साहू ने दिया है। सपोर्ट टीम में कुंदन सिंग ठाकुर ,संजय पोपटानी ,भूषण पटेल और दीपाली कलिहारी कार्य कर रहे है।लेखक निर्देशक केशव देवांगन के निर्देशन में बनने वाली इस फ़िल्म को लेकर धमतरी वासियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।