धमतरी -नेहरू युवा केंद्र संगठन धमतरी द्वारा कराई गई युवा सांसद प्रतियोगिता में पहेली ने भाग लिया था जिसमे जीत हासिल कर उन्हे राष्ट्र स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने मिल रहा है। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर 3 दिसंबर 2022 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित हुए विद्यार्थियों को अपना वक्तव्य रखने का मौका मिलेगा जिसमें धमतरी जिले से श्री प्रदीप शर्मा और श्रीमती वंदना शर्मा की सुपुत्री पहेली शर्मा शामिल होंगी।
पहेली कहती है कि " राष्ट्र का विकास युवा की आवाज के साथ " इस सोच के साथ हम सभी को आगे बढ़ना होगा।
*कई प्रतियोगिताओं में अव्वल*
पहेली पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उसकी विजेता बनी है हाल ही में इन्हें गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवम दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था। यह अपनी यूनिवर्सिटी में जेंडर चैंपियन रह चुकी है। और इन्होंने अभी तक काफी भाषण प्रतियोगिताएं भाग ले कर जीत हासिल की है। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय युवा सांसद 2022 में इन्होंने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का किरदार निभाया था।
इन्होंने 5 ब्लड डोनेशन, महावारी स्वच्छता, बच्चों की शिक्षा, कपड़ों का दान, जागरूकता रैली, स्वच्छता जैसे अनेकों फील्ड में काम किया है। वे नेहरू युवा केंद्र धमतरी छत्तीसगढ़ के जिला युवा अधिकारी नितिन सर को एवम एनवाईकेएस इंडिया को ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए धन्यवाद देती है।