कुरुद कांग्रेस नेता की शिकायत धमतरी के राजीव भवन तक पंहुचा,
धमतरी (PUSHPENDRA SAHU)- इन दिनों शोशल मिडिया मे एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुरुद के एक कांग्रेस नेता द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को गाली दिया जा रहा, इस मामले मे आज कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने चक्कजाम कार्यक्रम मे भाषण के दौरान कहा था की इन दिनों कुरुद कांग्रेस मे गाली गलौच का दौर चल रहा है,गरीब कार्यकर्ताओ से दादागिरीगिरी किया जा रहा है,कांग्रेस समाज को तोड़ने का कार्य कर, वही बयान के कुछ घंटे के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुरुद कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता शिकायत लेकर राजीव भवन धमतरी पहुंचें, शिकायत लेकर पहुंचे कांग्रेसियों का कहना था की कुरुद के एक कांग्रेस नेता के द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ से गाली गलौच किया गया है जिसकी शिकायत लेकर राजीव भवन धमतरी पहुंचे है इस सम्बन्ध मे जब उनसे पक्ष लेना चाहा तो मिडिया मे आने से मना कर दिया गया, वही जब कांग्रेस भवन मे उपस्थित दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी से इस सबंध मे चर्चा किया गया तो उन्होंने कहा की किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है कुरुद कांग्रेसजन जिला अध्यक्ष शरद लोहाना से मिलने आये थे, अब देखना यह है इस मामले मे कांग्रेस पार्टी गाली देने वाले नेता पर क्या कार्यवाही करती है