जि.पं. उपाध्यक्ष नीशु चन्द्राकर से नवनियुक्त भानपूरी सरपंच ने की विकास कार्यों की मांग.
भूपेश बघेल जी की सरकार ग्रामीणों की सरकार ग्राम पंचायत भानपुरी का होगा विकास :- नीशू चन्द्राकर
धमतरी विकासखंड ग्राम पंचायत भानपुरी के नवनियुक्त सरपंच लक्ष्मी लोकेश यादव, पंचायत प्रतनिनिधियो सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला पंचायत धमतरी के उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर से उनके जिला पंचायत स्थित कार्यालय में भेंटकर ग्राम पंचायत भानपुरी में विकास कार्यों की मांग की. जिसपर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री चन्द्राकर ने उपरोक्त मांगों को पूरा करने आश्वस्त करते हुए नवनियुक्त सरपंच लक्ष्मी लोकेश यादव को पुष्प गुच्छ भेंटकर उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. श्री चंद्राकर ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को सही तरीके से आम लोगों तक पहुंचाने के साथ ही उन्हें लाभ दिलवाने की बात कही.आम लोगो को योजनाओं का लाभ दिलवाना हम जनप्रतिनिधियों का प्रथम कर्तव्य है हमारी कांग्रेस सरकार की योजना पूर्ववर्ती सरकार से बेहतर है जिससे लोग सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे है. भूपेश बघेल जी कि सरकार ने लोगों के जेब में पैसा डालने का काम किया है. रोजगार देने का काम किया है. पंचायतों में विकास कार्य हो रही है। ग्राम पंचायत सरपंच लक्ष्मी यादव ने बताया कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष के समक्ष ग्रामीण विकास के संबंध में आवश्यक मांगे रखी गई जिस पर जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने आश्वस्त किया गया।
इस दौरान युवराज शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण प्रशासनिक महामंत्री ,रामखिलावन साहू खरेंगा सेक्टर कांग्रेस अध्यक्ष , गिरधर नेताम पंच भानपुरी , भागी निषाद मछुआ कांग्रेस शहर अध्यक्ष धमतरी ,आशीष बंगानी जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी, ओंकार साहू कांग्रेस नेता खरेंगा, ललित यादव युवा नेता धमतरी आदि उपस्थित थे।