निशु चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी ने झीरम घाटी के शहीदों को किया नमन
धमतरी @pushpendra sahu - निशु चन्द्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी ने झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
झीरम घाटी के नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे।
निशु चन्द्राकर ने कहा इस हृदयविदारक घटना में शहीद हुए हमारे वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश के किसानों, युवाओं, बच्चों और महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए जो लक्ष्य तय किए थे, उसे हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित होकर पूरा करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। आज वे हमारे बीच नही हैं, लेकिन उन सभी का मार्गदर्शन सदैव बना हुआ है।