नागरिकों की सेवा में हो रहा विस्तार मितान योजना से अब एक कॉल में घर बैठे बनवा सकेंगे राशन कार्ड- विजय देवांगन
धमतरी/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है अब से राशन कार्ड भी घर बैठे नागरिक बनवा सकते है।
महापौर विजय देवांगन ने बताया की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से मितान योजना के माध्यम से शहरवासियों को विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े इसके लिए सूचीबद्ध प्रमाणपत्रों को घर पहुंच सेवा के तहत शुरुआत की गई है। जिसमे अब तक धमतरी शहर में 3300 से अधिक नागरिकों ने इस सेवा का लाभ लिया है।
आगे बताया की मितान योजना में अब राशन कार्ड को भी जोड़ दिया गया है। अब शहर के लोगों को उनकी श्रेणी अनुसार जैसे बीपीएल, एपीएल, निराश्रित, अंत्योदय एवं दिव्यांगजन राशन कार्ड बनवाने के लिए निगम कार्यालय या जिला प्रशासन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी।
*करवाना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन*
अब राशन कार्ड बनाने के लिए शहर के लोगों को टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन करना होगा मितान घर पहुंच कर संबंधित दस्तावेज लेंगे। राशन कार्ड बनने के बाद आवेदकों के घर पहुंचा कर दिया जाएगा
*राशन कार्ड के अंतर्गत है विभिन्न सेवा*
नागरिक अपने वर्ग अनुसार एपीएल बीपीएल कार्ड बनवा सकते हैं,साथ ही राशन कार्ड में सुधार,नाम काटना जोड़ना भी किया जा सकता है।
*पहले से ही घर बैठे बन रहे ये सभी प्रमाण पत्र*
गौरतलब है कि इस योजना के तहत नागरिकों को मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज़ की नकल गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकॉर्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, 5 साल के बच्चे का आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार के साथ अब राशन कार्ड घर बैठे बनवाने की सुविधा अब धमतरी शहर के लोगों की मिलेगी।