सड़क हादसे का शिकार हुए विहिप जिला मंत्री रामचंद देवांगन, हाथ और सिर में लगी चोट, रायपुर के लिए रिफर किया गया
(धमतरी) :- हमारे धमतरी से विहिप जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन सड़क हादसे का शिकार हो गया हैं। सड़क हादसे में रामचंद देवांगन बाल-बाल बचे हैं। नेशनल हाईवे भाठागांव के पास हादसा हुआ है। साइड देते समय वाहन अचानक स्लिप हो गया। जिसकी वजह से गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गया। दुर्घटना से सिर पर बाये आँख के ऊपर चोट और मुंह के नीचे चोट के कारण टांके ओर दायें हाथ के कोहनी की हड्डी टूट गया है । इलाज के लिए श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बाद रायपुर अस्पताल में परिवार के लिए भेज दिया है। वर्तमान में सुयश अस्पताल में ईलाज चल रहा है।