मोंगरागहन - कोडेगांव पुल मरम्मत की मांग को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर के पास पहुँचे ग्रामीण
कुछ दिवस पूर्व जिला पंचायत के उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर धमतरी विधानसभा के अंतिम छोर डुबान क्षेत्र के दौरे पर थे जहाँ मोंगरागहन से कोडेगांव पहुँच मार्ग में स्थित जर्जर पुल में आवागमन की कठिनाइयों को देखते हुए पुल का निरीक्षण किया. जिस पर क्षेत्र के ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चन्द्राकर के कार्यालय पहुंचकर जर्जर पुल मरम्मत की मांग रखी ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पुल बहुत ही जर्जर अवस्था में है जिसमें आवागमन के परेशानियों के साथ आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल चर्चा कर जल्द से जल्द उक्त पुल मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मोगरागहन सरपंच प्रतिनिधि दिलीप ठाकुर, सत्यनारायण कोमरा, जयकुमार सोनी, लखन मंडावी, कुलेश्वर मंडावी, उत्तम कुमार, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री सत्यवान ध्रुव, साथ में घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण धमतरी, भागी निषाद शहर मछुआ कांग्रेस धमतरी, आशीष बंगानी जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस धमतरी,ललित यादव युवा नेता धमतरी आदि थे।