स्टेट चैंपियन उदय यादव के सहयोग में खड़े रहे उमेश साहू
धमतरी:- धमतरी धर्म ,अध्यात्म और इतिहास से तरी हुई है साथ ही यहां के युवाओं में धमतरी को एक अलग पहचान दिलाने का भी गौरव हासिल होता रहा है। ऐसे ही एक गौरव है मक्केश्वर वार्ड निवासी उदय यादव जिनके पिताजी सतीश यादव किसी दुर्घटना के चलते अस्वस्थ रहते हैं और उनकी मां लक्ष्मी यादव जो सिलाई का कार्य करके परिवार चलाते हैं उनका एक छोटा भाई अभी 11वीं कला संकाय में अध्ययनरत है। उदय यादव स्वयं अभी 12वीं उत्तरण किए हैं।
उदय यादव की रुचि पढ़ाई में कम है लेकिन उसने अपनी रूचि को अपने पर हावी होने नहीं दिया और वह अपने आप को कुछ कर दिखाने की जज्बा के साथ उन्होंने किक बॉक्सिंग में प्रयास जारी रखा और उनका प्रयास इस हद तक गया कि वह 10th स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 45 केजी किक लाइट इवेंट में गोल्ड मेडल मिला जिसके चलते आज नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप मैं सिलेक्शन हुआ है जो पंजाब के जालंधर में होना है। इसमें अगर वह सफल होते हैं तो उनका चयन अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग में होना है।
उन्होंने अपने आर्थिक परिस्थिति को कभी भी हावी होने नहीं दिया जबकि उनके आर्थिक परिस्थिति कमजोर है लेकिन समाज के अग्रजो के द्वारा सहयोग मिलने पर आज वह सफलता की सीढि हासिल करते जा रहे हैं।
इस बात की खबर जैसे ही समाजसेवी उमेश साहू जो कि वर्तमान में लोकसभा महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू जी के जिला सांसद प्रतिनिधि हैं जैसे ही उनको यह खबर लगी उन्होंने मक्केश्वर वार्ड स्थित उनके निवास पर जाकर के उनके परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात किए और काफी देर तक चर्चा होती रही जिसमें उन्होंने उदय यादव के साथ पूरे परिवार को आश्वस्त किया कि उनको राष्ट्रीय स्तर पर जो खेलने जा रहे हैं उसमें किसी भी प्रकार की बाधा आर्थिक बाधा नहीं होगी हर तरीके से वह उनकी मदद करेंगे।
उमेश साहू के आगमन पर परिवार बहुत खुश हुआ और एक चिंता जो बच्चे को राष्ट्रीय स्तर पर खेल में भेजने की थी वह चिंता समाप्त होकर के सभी के चेहरों पर खुशी छाई रही उन्होंने आगे भी इसी तरीके से सहयोग करने की बात कही और साथ ही साथ उन्होंने उदय यादव जी से चर्चा में कहा कि वे निचले स्तर पर जो खिलाड़ी हैं उनका भी मनोबल बढ़ाते रहें किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह हमेशा युवाओं के साथ जो देश के भविष्य हैं हमेशा खड़ा रहेंगे।