ग्राम छाती के ढाबे मे पिलाई जा रही शराब, कुरुद पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
धमतरी - धमतरी जिले के ग्राम छाती के एक छोटे ढाबे जिसमे नाम भी नई लिखा हुवा हैं वहां अवैध शराब पिलाने का मामला लगातार सामने आ रहा जहाँ खुलेआम शराब प्रेमी उस ढाबे मे चिकन के साथ शराब पीते दिखाई देते रहते हैं,
खुलेआम छोटे ढाबो मे पुलिस प्रशासन के नाक के निचे इस तरह के कार्य होना पुलिस के कार्य मे प्रश्न चिन्ह लगाता हैं,
कुरुद पुलिस द्वारा अभी तक एक भी बार कार्यवाही नहीं करने पर ग्रामीणों मे आक्रोश का माहौल हैं,
ग्रामीणों का कहना हैं की पहले ढाबो मे शराब पिलाई जाती हैं जिसके बाद शराब बेचने का काम भी किया जाता हैं जिससे गांव का माहौल ख़राब हो रहा हैं, कुरुद पुलिस को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की बात कही हैं