अघोषित बिजली कटौती से ग्राम अछोटा के ग्रामीण परेशान, 2 घंटे तक किया चक्काजाम
कांग्रेस की भूपेश सरकार हाफ बिजली बिल बोलकर जनता को ठगा - ऋषभ देवांगन
धमतरी - जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से जनता त्रस्त है कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने झूठ बोल कर जनता के विश्वास के साथ छलावा किया है बिजली बिल हाफ योजना में बिजली बिल के साथ बिजली ही हाफ हो गया है यह कहना है पूर्व जनपद अध्यक्ष व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन का. ऋषभ देवांगन के नेतृत्व में सोमवार को ग्राम अछोटा में हुए बिजली गुल को लेकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया गया. ऋषभ देवांगन ने कहा कि ग्राम अछोटा में सोमवार की शाम साढ़े चार बजे से लाइट बंद था. गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में भीषण गर्मी में लाइट बंद होना, परेशानी बढ़ाने वाला है. ग्रामीण अघोषित बिजली कटौती से काफी परेशान है. बिजली रहती भी है तो लो-वोल्टेज की समस्या झेलनी पड़ती है. इन्ही सब कारणों से विवश होकर अछोटा के ग्रामीण सोमवार को रात 10 बजे से 12 बजे तक चक्काजाम कर दिया. वहीं ग्रामीणों द्वारा किये गए प्रदर्शन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. मौके पर अर्जुनी थाना प्रभारी और बिजली विभाग के अधिकारी को आना पड़ा ग्रामीणों को समझाया गया. तुरंत बिजली चालू की गई तब जाकर ग्रामीण माने और प्रदर्शन को समाप्त किया गया.इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष व पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन,राकेश सेन गिरधारी देवांगन मनराखन देवांगन थानेश देवांगन गोलू देवांगन नागेश्वर यादव गोपाल यादव उपस्थित रहे