प्रदेश में कांग्रेस सरकार की दुर्दशा ऐसी है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ही फिर से कांग्रेस में शामिल कराए जा रहे हैं -जागेश्वरी राकेश साहू
धमतरी -खबर था कि जुनवानी की दर्जनभर लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया उसका खंडन जागेश्वरी राकेश साहू जनपद सदस्य ने किया, जो लोग शुरू से ही कांग्रेस में ही है, वैसे लोगों को ही कल फिर से काग्रेस में प्रवेश कराया गया। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जमीनी स्तर पर एक भी कार्य सही से नहीं कर पाया है, और पूरी तरीके से त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था ध्वस्त कर दिया है, जनप्रतिनिधियों के अधिकार का हनन कर दिया है, नरवा गरवा घुरवा बारी में पूरा ग्राम की मूलभूत की राशि 15वें वित्त को दबाव पूर्वक लगाया जा रहा है, एक भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं कर पाया है, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना 4 साल से ठप पड़ा है, गांव गांव में अवैध शराब की बिक्री हो रही है, बुजुर्गों को ₹1000 पेंशन का घोषणा किया था, 75 वर्ष बाद ₹1500 का पेंशन का घोषणा किया था, कुछ भी नहीं कर पाया, भ्रष्टाचार चरम पर है, प्रदेश के विकास की अवधारणा गांव की विकास से ही संभव है जो कांग्रेस की बस की नहीं है। कांग्रेस की सरकार जनता से अपना भरोसा खो चुकी है इसलिए कुछ जनप्रतिनिधि अपना पीठ थपथपा ने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कांग्रेश भवन ले जाकर कांग्रेश मैं प्रवेश कराया जा रहा है, जो शर्मनाक है।