नव ज्योति विद्या मंदिर साँकरा के बच्चों ने मेचका थाना के जवानों को बांधा रक्षा सूत्र
नव ज्योति विद्या मंदिर सांकरा की छात्राओं ने मैचका थाना पहुंचकर पुलिस जवानों को राखी बांधी l संचालक मुकेश राव ने कहा कि पुलिस जवानों के कारण हम सुरक्षित हैं l ड्यूटी के चलते वे तीज, त्यौहार, दीपावली, होली समेत अन्य पर्व में अपने घर नहीं जा पाते l ऐसे में रक्षा बंधन में हमारे जवानों को बहनो की कमी महसूस ना हो सोच कर विद्यालय के बहनो के ले जा कर सभी की सुनी कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा बंधन मनवाया |
थाना प्रभारी आर. एस. बंजारे ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने से सफलता निश्चित मिलती है। एवं बच्चों को पुलिस जवान बनने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर प्रधानाचार्य एवन कुमार निर्मलकर, शिक्षक श्रीमती ललिता साहू, श्रीमति पार्वती साहू, श्रीमती दिनेश्वरी पटेल, कुमारी रीना साहू, खिलेश्वरी साहू, श्रीमती दामिनी साहू, कुमारी एकता साहू, भगवती चतुर, कामाक्षी पटेल, काजल साहू रामाधीन साहू उपस्थित थे l सभी पुलिस के जवानो ने कहा छात्राओं से मिल कर हमे अपने घर की अपने बहनो की याद आ गई बड़े ही प्रफुल्लित हो कर सबने रक्षा सूत्र बंधवाया और बहनो अच्छे से पढ़ाई करने के लिए आशीर्वाद दिया गया।