धमतरी जिले से दीनबन्धु सिन्हा राज्य शिक्षक सम्मान(राज्यपाल) पुरस्कार से होंगे सम्मानित
शासकीय प्राथमिक शाला मुजगहन विकासखण्ड धमतरीं जिला धमतरीं के नवाचारी शिक्षक दीनबंधु सिन्हा (प्रधानपाठक)पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य शिक्षक सम्मान (राज्यपाल) पुरस्कार 2023 राजभवन दरबार हाल में राज्यपाल के कर कमलों से सम्मानित होंगे,इस अवसर पर मुख्यमंत्री ,स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन शिक्षामंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए जिसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार ,अनुशासन, खेल खेल में शिक्षा ,कबाड़ से जुगाड़ से शिक्षण सामग्री निर्माण,प्रार्थना सभा के माध्यम से नित्य योग प्राणायाम एवं अभिव्यक्ति क्षमता विकास (नकली टीवी द्वारा,) लेखन कौशल विकास के लिए "बाल वाटिका" पत्रिका मासिक एवं वार्षिक प्रकाशन समुदाय को विद्यालय से जोड़ने के लिए "पालक चले स्कूल की ओर अभियान "प्रतियोगी परीक्षा हेतु तैयारी, किचन गार्डन के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता, पालक संपर्क ,प्राइवेट विद्यालय के पालको का विश्वास जीतकर अब तक 150 बच्चों का प्रवेश कर विद्यालय की दर्ज संख्या में वृद्धि , समुदाय से सहयोग लेकर विद्यालय की आवश्यकता को पूरा करना ,100% उपस्थिति के लिए बच्चों को प्रेरित करना पालको के घर जाकर विद्यालय लाना, आधुनिक शिक्षा के लिए कंप्यूटर शिक्षा पर जोर देना ,बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित करना, बच्चा बैंक का संचालन करना,कोरोना काल में "स्कूल हमर पारा" का संचालन करना ,"चलो सब पढ़े एक साथ अभियान "का सफलतापूर्वक संचालन करना ,विद्यालय को आर्कषक बना,कर प्रिंट रिच वातावरण प्रदान करना, इस सफलता के लिए विद्यालय परिवार, पालकगण,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण , गणमान्य जन शिक्षा विभाग के अधिकारीयो ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है