-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देश पर जिले में अमन कायम रखने गुण्डे बदमाशों की हुई थाना हाजिरी परेड,कि गई प्रतिबंध कार्यवाही*


*पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देश पर जिले में अमन कायम रखने गुण्डे बदमाशों की हुई थाना हाजिरी परेड,कि गई प्रतिबंध कार्यवाही*
*त्योहारी सीजन तथा चुनाव को देखते हुए धमतरी पुलिस ने शहर में अमन कायम रखने गुण्डे, बदमाशों कि शुरू की धरपकड़*
पुलिस अधीक्षक महोदय  प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर त्योहारी सीजन तथा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने शहर में अमन कायम रखने गुंडे, बदमाशों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश लिए हैं।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी कुरूद 
कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुरूद निरी. दीपा केंवट द्वारा गुंडे, बदमाशों पर नकेल कसा
गया।
धमतरी पुलिस द्वारा शराब तथा अन्य मादक पदार्थों की अवैध खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ने शहर के अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड गुण्डे, बदमाशों को थाने में तलब कर हाजिरी देने के निर्देश दिए हैं। 

इसी कड़ी में कुरूद थाना अंर्तगत 50 से ज्यादा गुण्डे बदमाशों ने थाना कुरूद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने तलब किया।
विधानसभा चुनाव, गणेशोत्सव तथा अन्य त्योहारी पर्व को देखते हुए अपराध पर अंकुश लगाने शहर में शांति तथा सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के एसपी ने लिए सभी राजपत्रित पुलिस अफसरों के अलावा सभी थानों के टीआई को निर्देश दिए गए हैं। 
थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के गुंडे, बदमाशों सहित अपराधिक तत्वों की जांच कर उन पर सख्ती बरतने के निर्देश दिये गए हैं। इसी कड़ी में थानों प्रभारियों द्वारा अपने इलाके में सक्रिय
बदमाशों को थाने में हाजिरी दर्ज कराने बुलाया गया।

थाना पहुंचे बदमाशों को समझाइश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें।
 पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है, तो वे तत्काल अपनी उपस्थित भी बुलाया
जाए तत्काल दर्ज कराएं। क्षेत्र में सुरक्षा, उपस्थिति दर्ज शांति एवं कानून व्यवस्था कराने पहुंचें बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।
 इसी कड़ी में पुलिस ने कुछ गुंडा बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल किया है।

*छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम के तहत 04 आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 81पौवा देशी प्लेन शराब जप्त*-: 
01. अजय सिंह पिता स्व. साधु सिंह उम्र 37 वर्ष पता ग्राम नारी थाना कुरूद से 23 पाव देशी प्लेन मदिरा बिक्री रकम 350 रूपये ।
02. मुकेश बंजारे पिता नाथू बंजारे उम्र 25 वर्ष पता ग्राम नारी थाना कुरूद से 16 पाव देशी प्लेन मदिरा बिकी रकम 260 रूपये।
03. सुनील सिंह पिता श्रीरामचरित सिंह उम्र 52 वर्ष साकिन वार्ड नं. 22 अटल आवास कुरूद थाना कुरूद से 18 पाव देशी प्लेन मदिरा बेकी रकम 80 रूपये 
 04. भानुप्रताप उर्फ गोलु ढीमर पिता सुप्फुल राम ढीमर साकिन धोबनी पारा कुरूद थाना कुरूद से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा बिकी रक 240/- रुपये।

 *आर्म्स एक्ट के तहत 04 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही*:
01. उमेश यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 24 वर्ष साकिन छाती थाना कुरूद
02. विरेन्द्र नेताम पिता सुखचंद नेताम उम्र 34 वर्ष साकिन अटल आवास कुरूद थाना कुरूद
 03. सुशील कुमार सिंह पिता सुनील सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन अटल आवास कुरूद थाना कुरूद
 04. राकेश कुमार पासवान पिता बुध्ददेव पासवान उम्र 25 वर्ष साकिन अंवरी वर्तमान पता - अटल आवास कुरूद थाना कुरूद।

*गणेश उत्सव के अवसर पर शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा एवं बदमाशो पर प्रतिबंधात्मक 151सीआरपीसी कार्यवाही की गयी है*-
01. शुभम बंजारे पिता त्रिभुवन बंजारे उम्र 23 वर्ष साकिन चण्डी मंदिर पारा कुरूद थाना कुरूद 

02. किशुन नगारची पिता देवलाल नगारची उम्र 32 वर्ष साकिन दानीपारा कुरूद थाना कुरूद

03. ज्वाला जोशी पिता उमाशंकर जोशी उम्र 19 वर्ष साकिन चण्डी मंदिर पारा कुरूद थाना कुरूद 

04. मिथुन बंजारे पिता हरिदास बंजारे उम्र 25 वर्ष साकिन चण्डी मंदिर पारा कुरूद थाना कुरूद

05. घनश्याम भारती पिता स्व. बादल भारती उम्र 36 वर्ष साकिन शांति नगर कुरूद थाना कुरूद 

06. रिंकू साहू उर्फ खोमेन्द्र साहू पिता छन्नू लाल साहू उम्र 26 वर्ष साकिन संजय नगर भाजपा कार्यालय के पास कुरूद थाना कुरूद

07. बृजेश साहू पिता जेमन लाल साहू उम्र 25 वर्ष साकिन शांति नगर कुरूद थाना कुरूद 

08. उत्तम नगारची पिता चन्द्रहास नगारची उम्र 26 वर्ष साकिन धोबनीपारा कुरूद थाना कुरूद

नशीली दवाई बेचने वाले 02 आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

संपूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कुरूद श कृष्ण कुमार पटेल, थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक दीपा केवट, थाना प्रभारी मगरलोड उपनिरीक्षक चंद्रकांत साहू, चौकी प्रभारी बिरेझर उपनिरीक्षक उमाकांत तिवारी, थाना कुरूद से उपनिरीक्षक राजकुमार साहू, सउनि संतोषी नेताम, प्रआर लोकेश नेताम, प्रआर राजेश चंद्राकर, प्रआर राकेश सोरी, प्रआर डैनी मण्डावी, प्रआर हेमंत साहू थाना मगरलोड से गोपी चंद्राकर, चौकी बिरेझर से शेषनारायण पाण्डे का विशेष योगदान रहा।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT