भाजपा के 135 साल के इतिहास पर, कांग्रेस राज के 4 साल का विकास कार्य भारी* – कांग्रेस पार्षद
धमतरी/ नगर पालिक निगम धमतरी के अंतर्गत हुए विकास कार्यों से सभी भलीभांति परिचित हैं। आम जनता की सुविधाओं और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ही विकास एवं निर्माण के कई फैसले लिए गये हैं अब विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ चुका है ऐसे में सभी पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई हैं सभी अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं लेकिन शहर में विपक्ष कुछ और ही रणनीति अपना रहा है नगर पालिक निगम में महापौर विजय देवंागन के द्वारा अनेेकों विकास कार्यों के भूमिपूजन किए जा रहे हैं किंतु सस्ती लोकप्रियता हासिल करने हेतु धमतरी विधायक द्वारा मिथ्या तथ्यों के आधार पर महापौर पर आरोप लगाकर वाहवाही लूटने एवं जनता का विश्वास जीतने की कोशिश की जा रही है।
कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता सोमेश मेश्राम ने कहा कि महापौर विजय देवांगन के नेतृत्व में होने वाले विकास कार्यों से सभी भली भांति परिचित हैं जहा भाजपा के 135 साल पर कांग्रेस के 4 साल का विकास कार्य भारी है यदि भाजपा को अपने दावों पर इतना विश्वास है तो सर्वप्रथम पूर्ववर्ती भाजपा शासित निगम में ईतवारी बाजार में उपर तल में करोड़ों की लागत से बनाया गया काम्पलेक्स जो आज बदतर हालत में है उसकी जांच करवाये।
कांग्रेस भाजपा के इन खोखले आरोपों पर चुप्पी तोड़कर उन्हे जवाब दे रही है ।
लोक निर्माण प्रभारी राजेश ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस शासित निगम में चहंुओर विकास की झड़ी लगी हुई है और वार्डों की तस्वीर बदल रही है जनता स्वयं इसकी गवाह है लेकिन इसके उलट विधायक ने अपनी आंखे मूंद ली हैं आगे राजेश ठाकुर ने कहा कि जिन वस्तुओं की खरीदी पर रोक लगा दी गई है उसी बात पर विधायक बार-बार बयान दे रहीं हैं जो केवल और केवल जनता को गुमराह करने की साजिश है।
पार्षद राजेश पांडेय ने भी अपने बयान में कहा कि कमीशन के चक्कर में जिस प्रकार पूर्ववर्ती भाजपा शासित निगम में राशि का दुरूपयोग हुआ है 50 लाख की लागत से सफाई के लिए मशीन खरीदी गई जिसका एक बार भी उपयोग नहीं किया गया, मशीन पर जंक लग गई विधायक इसकी भी जांच करवाये।
सत्ताधारी पार्टी के पार्षद सूरज गहरवाल का कहना है रुद्री रोड पर बड़े बाजार से 28 लाख विकास शुल्क की राशि नही ली गई.इसकी जांच भी करा ले, पंचायतो में जो विधायक निधि दी गई है भाजपा उसे भी संज्ञान में ले एवं झूठे आरोप लगाने से पहले स्वयं अपने कार्यशैली की जांच करे।
पार्षद नीलू पवार ने कहा कि निगम में सभी कार्य नियमों से होते हैं व सर्वसम्मति से कोई भी फैसला लिया जाता है फिर भी विधायक भ्रष्टाचार का राग अलाप रहीं हैं , हमें सारी तरह की जांच मंजूर है किंतु साथ ही पूर्ववर्ती निगम की सरकार में हुए कार्यों की भी जांच होनी चाहिए। उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस शासित निगम में हो रहे विकास कार्यों से भाजपा विधायक बौखला गईं हैं उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र में कोइ् उल्लेखनीय कार्य नहीे किया है सामने विधानसभा चुनाव है इस कारण भाजपा विधायक ऐसे मनगढ़ंत आरोप निगम पर लगा कर झूठी वाहवाही लूटना चाहती हैं जिससे उन्हे आने वाले चुनाव में फायदा हो सके।
अंततः कांग्रेस की निगम की सरकार के सभी नेताओं ने इन झूठे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी और एक बात स्पष्ट की कि निगम में जितने कार्य होते हैं नियमानुसार एवं सभी के सहमति से होते हैं आने वाले विधानसभा चुनाव हेतु सस्ती लोकप्रियता पाने धमतरी विधायक द्वारा मिथ्या आरोप लगाया गया है सभी ऐसा कहते सुनाई देते हैं।