*सुपेला में 7 अक्टूबर से रामधुनी महायज्ञ सप्ताह का होगा आयोजन,विभिन्न मंडली देंगे प्रस्तुति*
कुरुद - भखारा क्षेत्र के ग्राम सुपेला (भखारा) में विगत 56 वर्षों की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी पितृ पक्ष के अवसर पर समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सात दिवसीय अखण्ड रामनाम सप्ताह एवं रामधुनी यज्ञ का आयोजन 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया गया है।
शनिवार से नया बाजार चौक में प्रारंभ होने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिनाम रामधुनी मंडलियों को रामकथा गायन एवं झांकी के लिए आमंत्रित किया गया है।जो प्रतिदिन अलग-अलग मण्डलियाँ अपने निर्धारित समय में संगीतमय श्रीराम कथा का प्रस्तुति देंगे! रामधुनी यज्ञ में गायन और झांकी मंडलियों के लिए 2201/- रुपये सांत्वना राशि एवं श्रीफल की व्यवस्था किया गया है।उक्त सांत्वना राशि आयोजक समिति एवँ दान दाताओं की ओर से प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी में ग्राम विकास समिति के संरक्षक कृष्णदयाल साहू,अध्यक्ष मूलचंद साहू,सचिव द्वारिका राम प्रधान,कोषाध्यक्ष दिग्विजयसिंह साहू,सदस्य बुद्धदेव साहू,पूरन लाल साहू जुटे हुए हैं।