*विधायक रंजना साहू ने किया भोथली में शेड निर्माण एवं सोलर हाई मास्ट लाईट निर्माण का भूमिपूजन*
*जनहित के लिए हुआ कार्य सदैव लाभकारी होता है : रंजना साहू*
*जनता की मांगों को स्वीकार कर जनहित के लिए सदैव सक्रियता से कार्य की है विधायक ने : हुलास साहू*
धमतरी- धमतरी विधानसभा के ग्राम पंचायत भोथली में विधायक निधि से स्वीकृत बाजार पारा में शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत सोलर हाई मास्ट लाईट निर्माण का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण वरिष्ठ जनों एवं सरपंच पंचायत सदस्य जनो की उपस्थिति में विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। सरपंच एवं पंचायत के द्वारा सदस्यों के द्वारा विधायक का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत सम्मान किए। स्वागत उद्बोधन में पूर्व सरपंच हुलास राम साहू ने कहा कि जनता की मांगों को स्वीकार कर जनहित के लिए सदैव सक्रियता से विधायक रंजना साहू ने कार्य की है। लोकप्रियता एवं सक्रियता से धमतरी विधानसभा में विकास कार्यों को गति देने एवं जनहित मुद्दों को सदन में रखने के लिए उसे विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक के सम्मान से सम्मानित किए जोकि हम सभी विधानसभा वासियो के लिए गौरव की बात है। मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू ने बताया कि खुशी का पाल वही होता है जब जनहित के लिए कार्य सदैव लाभकारी व सदुपयोगी होता है। सेवा एवं समर्पण की भावना से निरंतर कार्य करने से कामयाबी मिलती है यह मेरा सौभाग्य है कि जनता की सेवा करने का अवसर मुझे मिला। स्थानीय जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला ने गांव में विकास कार्य के लिए ग्राम वासियों को बधाई दिए। ग्राम पंचायत सरपंच घनश्याम साहू ने निर्माण कार्यों के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किए। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ सोनाराम साहू, उपसरपंच बालमुकुंद साहू, दिनेश कुमार साहू, महेंद्र सनहरा, मोतीराम ढीमर, जागेश्वर साहू, विवेकानंद सनहरा, खिलेश्वर साहू, वीरेंद्र साहू, दीपक कुमार, तुलसीराम साहू, श्रीमती खेदिया टंडन, उर्मिलाबाई, गायत्री साहू, रुक्मणी वैष्णव, दुजबाई साहू, नोमिन बाई, साधना बाई, वेदु बाई, सुनीता बाई, उत्तरा बाई ध्रुव, खोमेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।