-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

पंडरिया विधानसभा से विशेषर पटेल पर दांव लगाकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व विजयी प्रयास कर रही है, क्षेत्र की जनता की यही है मांग

पंडरिया विधानसभा से विशेषर पटेल पर 
दांव लगाकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व विजयी प्रयास कर रही है, क्षेत्र की जनता की यही है मांग 
*पंडरिया विधानसभा में वरिष्ठ अनुभवी एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी संघ पृष्ठभूमि में त्याग एवं समर्पण के उच्च प्रतिमानों को स्थापित करने वाले पूर्व अध्यक्ष गौसेवा आयोग छत्तीसगढ़। वर्तमान में शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशेषर पटेल छत्तीसगढ़ प्रांत के उपर दांव लगाकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व विजयी प्रयास कर रही है**।
कबीरधाम जिले के विधानसभा क्रमांक 71 पंडरिया से विधानसभा जहां वर्तमान में कांग्रेस के विधायक  ममता चंद्राकर हैं जिसे क्षेत्र के जनता ने 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी अंतर 36000 मतों से जिताया था। भाजपा के प्रत्याशी मोतीराम चंद्रवंशी को रिकॉर्ड मतों से हराया बावजूद ममता चंद्राकर के कार्यकाल से जनता और असंतुष्ट है।
**फिर से कमल खिलाने एवं भाजपा की जीत सुनिश्चित करने सार्थक कदम**। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक भारी मतों से जीत हासिल की किंतु पांच साल की सरकार एवं विधायक की निष्क्रियता के चलते क्षेत्रवासी आम जनता त्रस्त नजर आ रही है जिसके चलते इस बार आम जनता इस सरकार को तथा विधायक को बदलने का मन बना चुकी है। इसी का फायदा उठाने के लिए भाजपा ने जन सेवा के लिए समर्पित जनता के बीच सक्रिय एवं अनुभवी प्रत्याशी को मैदान में उतार कर विरोधी खेमे में खलबली मचा दी है।
*विशेश्वर पटेल पर भरोसा जताकर पार्टी ने अपना अचूक दाव खेला है*
 पटेल जी सहज सरल एवं मिलनसार सामाजिक जीवन संघर्ष भरा रहा है। **दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कार्य कुशलता** इनकी पहचान है। सर्व मरार समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले विशेसर पटेल पिछड़ा वर्ग से आते हैं ।पंडरिया विधानसभा के ग्राम रोहरा निवासी पटेल जी प्रतिभावान विद्यार्थी रहें हैं। 1980 में ग्राम पटेल बने ततपश्चात 1984 में शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए पंडरिया कोदवा गोडॉन, पांडातराई , लडूवा, कुम्ही आदि विद्यालयों में शिक्षकिय कार्य करते हुए 2013 में सेवा कार्य को प्राथमिकता देते हुए स्वैक्षिक सेवानिवृत्ति लेकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं।
श्री पटेल जी संघ के विभिन्न दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए मंडल ,खंड, जिला, कार्यवाह विभाग सहकार्यवाह , प्रांत ग्राम विकास प्रमुख,एवम प्रांत गौ सेवा प्रमुख रहे हैं। संघ शिक्षा वर्ग में 14 वर्ष शिक्षक रहे हैं कई बार वर्ग कार्यवाहक का दायित्व निर्वहन करने वाले पटेल जी पूर्व अध्यक्ष गौसेवा आयोग छत्तीसगढ़ रहे हैं एवं वर्तमान में भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक का दायित्व कर्मठता से निर्वहन कर रहे हैं। मोदी सरकार के नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए पूरा प्रदेश में *गोष्ठियों* का आयोजन कर जन जागरण का कार्य निरंतर कर रहे हैं।
वनांचल क्षेत्र विगत 12वर्षों बजलपुर में विद्यालय का संचालन कर रहें है जिसका शुल्क नहीं के समान है। इसके अलावा ग्राम लोहरा में 20वषों से स्कूल का संचालन कर रहे है।
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए श्री विशेषर पटेल जी तखतपुर **विधानसभा प्रभारी** भी है तथा पंडरिया क्षेत्र से भाजपा से टिकट की मांग किए हैं। पिछले 1 वर्ष से सतत जनसंपर्क बनाए हुए हैं। सभी संभावित प्रत्याशियों से सौजन्य भेंट कर समरसता एवं एकजुट बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। समाज में सभी समाज प्रमुखों तथा क्षेत्र के जनता के बीच लगातार संपर्क कर भाजपा के जो भी प्रत्याशी होगा उसके वोट करने तथा विजई बनाने की अपील लगातार करते आ रहे हैं।
एक सार्थक प्रयास के तहत सभी संभावित प्रत्याशियों के साथ क्षेत्र की जनता से भेंट मुलाकात कर विभिन्न सामाजिक संस्कृत कार्यक्रमों के अलावा भाजपा के विभिन्न अभियानों में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ।जिससे मोदी सरकार के राष्ट्र निर्माण एवं गौरवशाली भारतीय संस्कृति के संरक्षण तथा भारत माता को परम वैभव के शिखर पर आसीन करने व भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु अपना योगदान दे रहे हैं।

2 वर्ष पूर्व 3 अक्टूबर को विधर्मियों द्वारा भगवा ध्वज के अपमान के विरुद्ध सर्व हिंदू समाज के प्रदर्शन का नेतृत्व किया एवं लगभग इसी दौरान 3 महीने दुर्ग की जेल में हिंदू समाज के अन्य कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया.
दुर्ग जेल में ही प्रतिदिन संघ प्रार्थना, आरती, हनुमान चालीसा पाठ ,कर हौसला बढ़ाने एवं एवं उन्हें मानसिक रूप से सबल करने के लिए अघोषित रूप से संघ की शाखा लगाकर राष्ट्रीय भावना का संचार किया। ऐसे **श्री विशेषर पटेल को विधायक उम्मीदवार के रूप में पा कर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है**।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT