प्राथमिक शाला खरतुली में न्योता भोज का हुआ शुभारंभ

छत्तीसगढ़ स्कूल स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला खरतुली में न्योता भोज का शुभारंभ दिनेश सिन्हा सरपंच ग्राम पंचायत खरतुली, सुरेश सिन्हा उपसरपंच,असलम खान सचिव,नंदलाल रामटेके रोजगार सहायक व युवा स्टार सेवा समिति के पदाधिकारियों के उपस्थिति में किया गया ।
प्रधानपाठक दीनबन्धु सिन्हा ने न्योता भोज के महत्व एवम आवश्यकता पर प्रकाश डाला। सरपंच दिनेश सिन्हा ने शासन के इस योजना की भूरी भूरी प्रशंसा किया ।समुदाय को स्कूल से जोड़ने एवम अपनत्व की भावना का अच्छा माध्यम है। न्योता भोज के प्रायोजक युवा स्टार सेवा समिति एवम ग्राम पंचायत खरतुली बच्चों को पोषक आहार के लिए केला, संतरा, अंगूर, चना, मुर्रा व मूंगफली वितरण किया गया शाला प्रबन्धन समिति अध्यक्ष मदन साहू द्वारा भी चना मुर्रा वितरण हेतु प्राप्त हुआ।युवा स्टार सेवा समिति से योगेश्वर सिन्हा अध्यक्ष,हीरेन्द्र सिन्हा सचिव,वेदप्रकाश साहू संयुक्त सचिव,कार्यकारिणी सदस्य रवि नेताम,मनीष साहू,फिरोज साहू,फलेंद्र सिन्हा,जितेंद्र सिन्हा उपस्थित थे।
विद्यालय परिवार से राजेश्वरी ठाकुर,तारकेश्वरी सोनबेर,कल्याणी ठाकुर,कंचन धुरन्धर,तुलसी उइके स्वीपर,रसोइया ललिता यादव,ओमेश्वरी मेश्राम उपस्थित रहे।