-->

रामपुर (भखारा)में सोमवार को भव्य शिव चालीसा व आरती हुआ

*रामपुर (भखारा)में सोमवार को भव्य शिव चालीसा व आरती हुआ*

हिन्दू समाज संगठित होने लगे रामपुर की धरा में -एकजुटता का प्रमाण
 *राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भखारा मंडल कार्यवाह प्रमुख पुरुषोंत्तम निषाद ने बताया ,रामपुर में अब प्रति सोमवार को शिव चालीसा व आरती युवा आजाद क्लब चौक में भव्य शिव चालीसा,व आरती होना प्राम्भ हो गया हैं जिसका आज शुभारंभ हुआ एवम गुरुवार को महामाया(धरती फोड़ महामाई दाई), माँ शीतला मंदिर आदि शक्ति एवम श्री राम मंदिर में की भव्य आरती होगी एवम मंगलवार हनुमान जी की चालीसा ,भव्य आरती कार्यक्रम,एवम महाप्रसादी वितरण होगा जिसका शुभारंभ 13 फरवरी को हो चुका हैं आज सोमवार को शिव चालीसा व महाआरती में सुभाष सेन (सरपंच) , मीलू राम साहू(ग्रामीण प्रमुख), योगेश्वर साहू (पंच),यदुनंदन साहू (व्याख्याता),लीला राम साहू (शिक्षक),हाकेश साहू(स्वयं सेवक),संतोष यादव (सेल्समेन, प्राथमिक सोसायटी) गंगा राम सेन,व जय माँ शीतला सेवा भजन मंडली के द्वारा भव्य शिव चालीसा भजन कीर्तन कर सनातन धर्म में आस्था बढ़ाने ,हिंदूओ को एकजुट रखने के लिए ,सामाजिक सद्भावना बढ़ाने का प्रयास किया । इस अवसर पर सरपंच महोदय ने अपने उदबोधन में कहा कि सनातन धर्म को आगे बढाने के लिये हिन्दू समाज को एक जुट होना अतिआवश्यक हैं , ग्रामीण प्रमुख मीलू राम साहू ने कहा हिन्दू समाज मे सात दिनों के वार में प्रतिदिन में हमे अपने हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के प्रांगण में आराधना करनी चाहिए उदबोधन में यदुनंदन साहू,लीला राम साहू,भी सनातन धर्म को सम्बोधित किये संतोष यादव द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कहा चालीसा, और भव्य महाआरती से जुड़ कर सनातन धर्म के प्रति जागरण और हिन्दू धर्म को समाजिक दृष्टिकोण से एकजुट होकर आपसी भाई चारा की बात कही गईं तथा प्रति मंगलवार हनुमान चालीसा व आरती एवम सोमवार को भोलेनाथ शिव शम्भू ,गुरुवार को महामाया, श्री राम जी की आरती से जुड़कर हिन्दू धर्म की प्रति आस्था और संगठित रहने के लिए प्रेरित किया गया*