-->

संयुक्त शिक्षक संघ ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर समस्याओं पर की चर्चा, अधिकारी ने शीघ्र समाधान कर दिया आश्वासन


*संयुक्त शिक्षक संघ ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर समस्याओं पर की चर्चा, अधिकारी ने शीघ्र समाधान कर दिया आश्वासन*
                     *संयुक्त शिक्षक संघ जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष अमित महोबे की अध्यक्षता में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने आज नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले से सौजन्य मुलाकात की तथा पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।साथ ही शिक्षक व स्कूल की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। संघ ने जिले के शिक्षा विभाग विभिन्न प्रकार के की समस्या से अवगत कराया गया| जिसे जिला शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा काफी गहनता से समस्या को सुना गया |*
                   *जिले की स्कूलों व शिक्षको की समस्या में, योग्यता वृद्धि के लिए आज पर्यंतक आदेश नहीं निकला गया है, भीष्म गर्मी को देखते हुए तत्काल सुबह स्कूल लगाने के संबंध में मांग किया गया ,सर्विस बुक के संधारण के संबंध में और जीपीएस पासबुक के संधारण के संबंध में , जाति प्रमाण पत्र के कार्य में शिक्षक को मुक्त करना , प्राथमिक और माध्यमिक शाला के परीक्षाफल में एकरूपता लाने के लिए , प्राथमिक और माध्यमिक शाला के परीक्षा को चुनाव के कारण 01 अप्रैल से पूर्व करने के कारण , आगामी शिक्षा सत्र के लिए शिक्षा कलेंडर का निर्माण करने के कारण ,संकुल समानवायक के नियुक्ति पर पुनः विचार करने के बारे में , वर्ष भर शिक्षक का प्रशिक्षण न लगाने बाबत , किसी भी प्रकार के जांच में पदाधिकारी को जॉच अधिकारी न बनाया जाय आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें श्री जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा उपरोक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र निराकरण की बात कही*
                         *प्रतिनिधि मंडल में विशेष रूप से मामता खालसा प्रांताध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, हरीश सिन्हा पूर्व जिला अध्यक्ष, मनोज देवांगन, व लोमस प्रसाद साहू जिला संयोजक, सुनीता यादव जिला महिला प्रकोष्ठ शेषनारायण गजेंद्र जिला सचिव, देवेश साहू जिला कोषाध्यक्ष, राणा जी रणसिंह सिंह, लोचन साहू, इकराम खान, आलोक मत्स्यपाल जिला उपाध्यक्ष, शोभा गुप्ता, गौरी गुप्ता, मंजूलता शर्मा, वासांति देवांगन जिला महिला उपाध्यक्ष, प्रदीप सिन्हा, भोज राम साहू जिला सहसचिव, पुरुषोत्तम निषाद, मोहित बनपेला जिला प्रवक्ता, आत्माराम साहू, निरंजन साहू जिला सलाहकार, नंदलाल कश्यप जिला संगठन मंत्री, भूषण सिंह जिला महामंत्री, पदम साहू ब्लॉक अध्यक्ष नगरी, पवन परिहार ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी, हुमन चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद, जयंत साहू ब्लॉक अध्यक्ष मगलरोड, अनिल सोरी, खेमन हिरवानी, घनश्याम वर्मा, द्वारिका चंद्राकर, वासुदेव सोनकर, देवकांत गजपाल, हर्षित कुलर्कणी, उज्ज्वल साहू, हितेश साहू, उषा लहरे, धनेश्वरी साहू, रश्मि निर्माण, अनीता पांडेय, निष्ठा तिवारी, शिखा श्रीवास्तव, प्रीति नेताम, प्रभात सिन्हा, नोमेश साहू, रमेश देवांगन, विनीत शंकर मिश्र , ललित कश्यप हेमंत हिरवानी ,प्रवीण साहू , सुरेश साहू,तरुण साहू आदि उपस्थित रहे है। उक्त जानकारी वरुण साहू दीपक सहारे जिला मीडिया प्रभारी ने दी।*