-->

संगठन के विरोध का असर*संयुक्त शिक्षक संघ धमतरी की मांग पर त्वरित कार्यवाही- तत्कालीन RMSA संचालक हटाए गए -देवेश कुमार सुर्यवंशी को मिला प्रभार*

संगठन के विरोध का असर
*संयुक्त शिक्षक संघ धमतरी की मांग पर त्वरित कार्यवाही- तत्कालीन RMSA संचालक हटाए गए -देवेश कुमार सुर्यवंशी को मिला प्रभार*

 *कार्यालय कलेक्टर जिला धमतरी (छ. ग) द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक जिला धमतरी की कार्यवाही संबंधी मांग जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ श्री सूर्यकांत सोनवानी MIS प्रशासक को सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा की कार्यप्रणाली को लेकर आवाज उठाई जिस पर त्वरित कार्यवाही जिला कलेक्टर धमतरी द्वारा करते हुए RMSA का प्रभार श्री देवेश कुमार सुर्यवंशी जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन धमतरी को दिया गया*
*जिसमें पूरा मामला दरअसल धमतरी जिले के 130 हाई हायर सेकेंडरी स्कूलों के बिना वर्क आर्डर के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन (RMSA) धमतरी द्वारा स्थानीय फर्म से सेटिंग करके सीधे स्कूलों को सामग्री भेज दी गई जब सामग्री स्कूल पहुंचा तो ना तो संस्था प्रमुखों को समझ आया और समग्र शिक्षा मिशन के अन्य अधिकारियों को, कि वर्क आर्डर कब और कहा से जारी किया गया। जबकि कार्यालय राज्य समग्र शिक्षा द्वारा आईसीटी योजना के अंतर्गत 2023 - 24 के लिए स्थापित स्मार्ट क्लास रूम के प्रबंधन, इंटरनेट,सॉफ्टवेयर, ई पाठ्यक्रम, बिजली बिल भुगतान, मरम्मत एवं विद्यालय की अन्य आवश्यकता के लिए जिले के 130 हाई हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए प्रति विद्यालय 38000 जारी की गई थी। राज्य कार्यालय के आदेशानुसार उक्त राशि जिला RMSA द्वारा जिले के संबंधित 130 हाय हायर सेकेंडरी स्कूलों के खाते में जारी करने तथा संबंधित विद्यालयों को अपनी विद्यालय की आवश्यकता अनुसार सामग्री के करने के लिए निर्देशित किया गया था । परंतु जिले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ बल्कि राज्य कार्यालय के आदेश की अवहेलना तथा उनको सुपरसीट करते हुए जिला RMSA द्वारा सामग्री स्थानीय फर्म से सीधे क्रय कर सामग्री स्कूलों को भेजा गया है। जिसमें समान वाहक के द्वारा कार्यालय से जारी पत्र तथा स्थानीय फर्म का बिल भेजा गया है। साथ ही इसका भुगतान करने के लिए प्राचार्यो पर दबाव बनाया जा रहा है । अवगत हो कि सभी स्कूलों के लिए एक ही तरह की सामग्री भेजी गई है इतना ही नहीं सामग्री का मूल्य दोगुना से भी ज्यादा का बिल थमाया जा रहा है। जबकि विद्यालयों में इन सामग्रियों की उपलब्धता पहले से ही है। विरोध के बाद कार्यालय से यह कहा जा रहा कि किसी फर्म को ऑर्डर नहीं दिया गया है जो सत्य प्रतीत नहीं होता क्योंकि कोई भी फर्म खुद से सामग्री की सप्लाई नहीं करता साथ ही कुछ स्कूलों से भुगतान भी लिया जा चुका है। संज्ञान हो कि उक्त कार्य को अंजाम देने के लिए संबधित कार्यालय विगत दिनों देर रात तक भी खुला देखा गया। जिले के बड़े अधिकारियों के नाक के नीचे लाखों का खेल किया जा रहा है तथा स्कूलों के प्राचार्य पर बिल भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष अमित महोबे, हरीश सिन्हा, प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ ममता खालसा ने बताया कि RMSA कर्यालय द्वारा अपनाई गई पूरी प्रक्रिया राज्य का समग्र शिक्षा के आदेश की घोर अवहेलना है। जिससे शिक्षको में रोष है छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ इसका पुरजोर विरोध करता है। संघ कलेक्टर एवम जिला मिशन संचालक तथा परियोजना संचालक जिला सीईओ से मांग करता है कि पूरी प्रक्रिया को न सिर्फ शून्य करें बल्कि शासन के आदेश अनुसार स्कूलों के खाते में राशि जारी किया जावे तथा RMSA शाखा से संबंधित जो जो कर्मचारी अधिकारी इस खेलों में शामिल है उन पर कार्रवाई करते हुए उसे उन्हे पद से हटाया जाए*। 
  *जिस पर धमतरी कलेक्टर द्वारा उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गई संघ की ओर से मांग करने वालों में नीरज सोन प्रांत पदाधिकारी, लोमस प्रसाद साहू जिला संयोजक, सुनीता यादव जिला महिला प्रकोष्ठ शेषनारायण गजेंद्र जिला सचिव, देवेश साहू जिला कोषाध्यक्ष, राणा जी रावण सिंह, लोचन साहू, इकराम खान, आलोक मत्स्यपाल जिला उपाध्यक्ष, शोभा गुप्ता, गौरी गुप्ता, मंजूलता शर्मा, वासांति देवांगन जिला महिला उपाध्यक्ष, प्रदीप सिन्हा, भोज राम साहू जिला सहसचिव, पुरुषोत्तम निषाद, मोहित बनपेला जिला प्रवक्ता, आत्माराम साहू, निरंजन साहू जिला सलाहकार, नंदलाल कश्यप जिला संगठन मंत्री, भूषण सिंह जिला महामंत्री, पदम साहू ब्लॉक अध्यक्ष नगरी, पवन परिहार ब्लॉक अध्यक्ष धमतरी, हुमन चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद, जयंत साहू ब्लॉक अध्यक्ष मगलरोड, अनिल सोरी, खेमन हिरवानी, घनश्याम वर्मा, द्वारिका चंद्राकर, वासुदेव सोनकर, देवकांत गजपाल, हर्षित कुलर्कणी, उज्ज्वल साहू, हितेश साहू, उषा लहरे, धनेश्वरी साहू, रश्मि निर्माण, अनीता पांडेय, निष्ठा तिवारी, शिखा श्रीवास्तव, प्रीति नेताम, प्रभात सिन्हा, नोमेश साहू, रमेश देवांगन, विनीत शंकर मिश्र , वरुण साहू दीपक सहारे जिला मीडिया प्रभारी आदि लोग शामिल थे* ।