-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

चिटफंड पीड़ितों को मोदी की गारंटी संकल्प पत्र क्रमांक 17 के तहत न्याय दिलाने अभिकर्ता संघ ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन


चिटफंड पीड़ितों को मोदी की गारंटी संकल्प पत्र क्रमांक 17 के तहत न्याय दिलाने अभिकर्ता संघ ने मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
 छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुंभकार, महासचिव नंदकुमार निषाद, सचिव ईश्वर पटेल व अन्य प्रतिनिधि मंडल ने दिनांक 24 /05/ 2024 मुख्यमंत्री निवास जाकर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से सौजन्य भेंट मुलाकात कर राज्य के 20 लाख निवेशक परिवारो जिनकी गाढ़ी कमाई प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित पंजीकृत कंपनी पीएसीएल इंडिया लिमिटेड, सहारा इंडिया , सनशाइन इंफ़्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड, साई प्रसाद, बीएनपी एसपीएनजे,आरोग्य धनवर्षा, बीएन गोल्ड,एचबीएन, साईं प्रकाश,देवयानी,गरिमा रियल एस्टेट,विनायक होम्स,कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, गुरुकृपा रियल एस्टेट,अनमोल इंडिया, यॉल्को ग्रुप आफ कंपनी, क्रिप्टो करंसी,मिलियन माइंस,रुचि रियल एस्टेट,आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी,पन्ना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी,शुभ साईं,सतगुरु साई,महानदी एडवाइजरी सर्विसेज लिमिटेड, सुविधा गोट फार्मिंग,समृद्धि,आरबीएन, टोबो,आइडोल,एसयूएसके, एनआईसीएल,जीवन भारती,जैसे 110 तथाकथित चिटफंड कंपनियों में 50 हजार करोड़ से अधिक की रकम फंसी हुई हैं उनकी वापसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया   
        राज्य की बीजेपी सरकार ने किसानों को एवं महतारी वंदन गारंटी के तहत सीधे बैंक खाते के माध्यम से लाभ दिलाने का कार्य कर रही है उसी प्रकार विधानसभा चुनाव 2023 मोदी की गारंटी घोषणा पत्र (संकल्प पत्र)  क्रमांक -17 चिटफण्ड कंपनियों मे फसे निवेशको को 5 वर्ष के भीतर जमा रकम वापसी दिलाया जाएगा ! के तहत प्रदेश के सभी तथाकथित चिटफंड कंपनियों से ठगी पीड़ित निवेशकों को उनकी फसी हुई गाढ़ी कमाई का पैसा वापसी दिलाने की मांग की है माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने संघ के ज्ञापन को पढ़ने उपरांत ठगी के शिकार  निवेशको को राहत मिलने का आश्वासन दिये है  
       ज्ञात हो की प्रदेश के एक लाख पांच हजार अभिकर्ता एवं 20 लाख से अधिक निवेशक परिवार 110 चिटफंड कंपनियों से ठगी के शिकार हुए है जिनके सहयोग से संघ द्वारा सन 2015 से निवेशकों को न्याय दिलाने संघर्ष जारी है 17 मई को संघ द्वारा रायपुर महादेव घाट कुम्हार समाज भवन में प्रदेश स्तरीय बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सभी जिले में जिला पदाधिकारीयों का पुनर्गठन कर सक्रिय लोगो की नियुक्ति पश्चात प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी का पुनर्गठन करने साथ ही प्रदेश के सभी चिटफंड कंपनियों से ठगी पीड़ित लाख निवेशकों को संघ यह संघर्ष में जोड़ने सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है
      माननीय मुख्यमंत्री जी को संघ द्वारा दिए ज्ञापन में यदि पहल नहीं किया जाता है तो आगामी समय में पीड़ितो को न्याय दिलाने सभी जिला स्तर सहित राजधानी रायपुर में विशाल जन आंदोलन करने बाध्य होंगे !

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT