*सारंगढ़ में क्षेत्रीय भाजपा नेता प्रचार की बागडोर सम्हाल कर निभा रहे हैं निर्णायक भूमिका
*भारत माता की छोटी बहन छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा सुशासन तथा समृद्धि हेतु कमल छाप का बटन दबाए -: दयाराम साहू*
•••••••••••••••••••••••••••••
*राज्य में अगामी चार साल की विकास-यात्रा को आगे बढ़ाने केंद्र में डबल इंजन की मोदी सरकार आवश्यक-: बालाराम साहू*
------------------------------------
*कमल के बटन की दबाई एवं धान की बुवाई अक्ति का होगा छत्तीसगढ़ की ओर से नरेंद्र मोदी को अनमोल उपहार-: श्यामा साहू*
=================
*धमतरी-* हमारे देश में राष्ट्र को भारत माता आस्था एवं श्रद्धा के साथ पुकारते हुए सर्वोत्तम दर्जा दिया गया है और यहीं से कदम आगे बढ़कर छत्तीसगढ़ महतारी जो की मां भारती की छोटी बहन के रूप में राज्य के लाखों लोगों के ममता , प्यार एवं अपनापन का केंद्र बिंदु है उसकी सेवा, सुशासन तथा समृद्धि हेतु राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के लिए कमल छाप पर अपना बहुमूल्य मत दें उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता दयाराम साहू द्वारा जांजगीर चांपा में भाजपा के सांसद प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के पक्ष में प्रचार करते हुए आम जनमानस के बीच कहीं गौरतलब है कि स्थानीय क्षेत्रीय नेताओं द्वारा उक्त लोकसभा क्षेत्र में प्रचार की कमान संभाली गई है जिसमें जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष बालाराम साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत के पूर्व सदस्य श्यामा नरेश साहू द्वारा सक्ति विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख रूप मे पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार में शामिल हो रहे हैं। वही बालाराम साहू द्वारा सक्ति विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में आम जनता के बीच पहुंचकर प्रदेश में विष्णु देव साय की सरकार को विकास की यात्रा के सोपान को आगे बढ़ाने हेतु केंद्र में डबल इंजन की भाजपा सरकार की आवश्यकता पर बल दे रहे हैं वही श्यामा साहू द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति में समाहित किसानी द्वारा धान बुआई कर मनाया जाने वाला आगामी अक्ति का प्रथम पर्व का मोदी जी को उपहार कमल छाप के बटन दबाई कर देने का आग्रह मतदाताओं से करते हुए श्रीमती कमलेश जांगड़े को विजय बनाने की अपील कर रहे हैं। उक्त प्रचार अभियान में स्थानीय नेताओं का काफिला भी उनके साथ चल रहा है तथा आम जनमानस का समर्थन केंद्र सरकार के कार्यों की उपलब्धियां के कारण प्राप्त हो रहा है।